Upcoming IPO - सिर्फ 14790 में 800 करोड़ की कंपनी में हिस्सेदारी का सार्वजनिक प्रस्ताव

0
एक छोटी सी जनरल स्टोर खरीदने में लाखों रुपए इन्वेस्ट हो जाते हैं। लेकिन सिर्फ 14790 लगाकर आप 800 करोड़ की कंपनी के कारोबार में हिस्सेदार बन सकते हैं। कंपनी का कारोबार महाराष्ट्र और गुजरात में फैला हुआ है, और कंपनी अब अपना विस्तार करने का मन बना चुकी है। 

About Patel Retail Ltd

इस कंपनी की स्थापना सन 2008 में हुई थी। Dhanji Raghavji Patel, Bechar Raghavji Patel, Hiren Bechar Patel and Rahul Dhanji Patel इसके प्रमोटर्स हैं। यह कंपनी अंबरनाथ महाराष्ट्र से ऑपरेट करती है। सुपरमार्केट चेन है। इनका बिजनेस टारगेट टियर-थ्री शहरों और आसपास के उपनगरीय क्षेत्र है। "Patel’s R Mart" के नाम से कंपनी का पहले शॉपिंग मॉल अंबरनाथ महाराष्ट्र में ओपन हुआ था। 31 में 2025 तक की स्थिति में महाराष्ट्र के ठाणे और रायगढ़ जिलों में कंपनी के 43 स्टोर संचालित हो रहे थे। आप कंपनी के पास अपने कुछ ब्रांड भी है। “Patel Fresh” (दाल और रेडी टू कुक आइटम्स), “Indian Chaska” (मसाले, शुद्ध घी और पापड़), “Blue Nation” (पुरुषों के कपड़े), and “Patel Essentials” (घरेलू आइटम्स) मार्केट में सप्लाई किया जा रहे हैं। कंपनी की एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी अंबरनाथ महाराष्ट्र में है जबकि दो गुजरात में है। कंपनी का पूरा कारोबार महाराष्ट्र और गुजरात में फैला हुआ है। 

Patel Retail Ltd. Financial

कंपनी के प्रॉफिट में काफी अच्छी वृद्धि हो रही है। नेट वर्थ भी काफी अच्छी है लेकिन कंपनी के पास बहुत सीमित बाजार है। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट से पहले यह देखना जरूरी है कि कंपनी का मैनेजमेंट महाराष्ट्र और गुजरात से बाहर क्यों नहीं निकलता है। 

Patel Retail IPO - opening, closing, allotment, listing, date

  • IPO Open Date - Tue, Aug 19, 2025
  • IPO Close Date - Thu, Aug 21, 2025
  • Tentative Allotment - Fri, Aug 22, 2025
  • Initiation of Refunds - Mon, Aug 25, 2025
  • Credit of Shares to Demat - Mon, Aug 25, 2025
  • Tentative Listing Date - Tue, Aug 26, 2025 

Patel Retail IPO - investment and GMP

  • Face Value - ₹10 per share
  • Issue Price Band - ₹237 to ₹255 per share
  • Lot Size - 58 Shares 
  • Minimum investment - ₹14,790
  • Maximum investment - ₹1,92,270
  • GMP 7.84% 

Patel Retail IPO Objectives

किसी भी इन्वेस्टर का सबसे बड़ा सवाल होता है कि कंपनी आपके पैसे का क्या करेगी। यहां कंपनी ने अपने डॉक्यूमेंट में बताया है कि वह स्टॉक मार्केट से 242.76 रुपए कलेक्ट करने के लिए आई है। इसमें से 25.55 करोड रुपए कंपनी के पुराने इन्वेस्टर्स को दे दिए जाएंगे और उन्होंने जो शेयर ₹10 में खरीदा था उसे पब्लिक को 255 रुपए में दे दिया जाएगा। यानी पुराने इन्वेस्टर्स को प्रॉफिट दे दिया जाएगा। बचे हुए 217.21 करोड रुपए कंपनी के कारोबार में लगाए जाएंगे। इसमें से 59 करोड रुपए बैंक लोन और बाजार की उधारी चुका देंगे। 115 करोड रुपए कंपनी के पास वर्किंग कैपिटल के रूप में रहेंगे। ताकि कोई नया लोन और उधारी ना लेना पड़े। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!