जबलपुर/। सोमवार की सुबह जैसे ही बैंक खुला तो योजनाबद्ध तरीके से पांच नकाबपोश युवक बाइक से पहुंचे और सीधा बैंक परिसर में कट्टा या रिवाल्वर अड़ाकर बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम दिया जिसके बाद सभी भागने में कामयाब हो गए, वहीं अभी तक यह स्पष्ट नही हो पाया है कि सभी आरोपी डकैती के बाद किस तरफ भागे हैं।
इसाफ माइक्रो फाइनेंस बैंक में डकैती
सिहोरा में नेशनल हाइवे और खितौला मोड के पास स्थित इसाफ माइक्रो फाइनेंस बैंक की शाखा में आज सोमवार को सुबह 9 बजे बैंक का कामकाज और लेनदेन शुरू होता है लेकिन सभी आरोपी योजनाबद्ध तरीके से सुबह करीब 8 बजकर 55 मिनट पर ही बैंक पहुंच गए और सीधा कर्मचारियों पर रिवाल्वरनुमा हथियार अड़ाकर बैंक से लूट की, सूत्रों के मुताबिक करीब 10 किलो सोना, ₹ 5 लाख 70 हजार नकद लूट करके भाग निकले। यह जघन्य वारदात सुबह करीब 9बजे की है इस वारदात में आरोपी लुटेरे मोटरसाइकिल में सवार होकर हेलमेट लगाए व फेसकवर किये लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस की सक्रियता पर सवाल
वारदात की जानकारी लगते ही मौका-ए-वारदात पर खितौला और सिहोरा पुलिस थाने का अमला पहुंच गया और छानबीन शुरू कर दी है। वहीं बैंक में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में पुलिस जुटी गई हैं। वहीं सबसे खास बात यह है कि किसी ने यह नही बता पाया कि आरोपी किस ओर भागे हैं। लूट और चोरी की इन वारदातों ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं क्योंकि खितौला हो या सिहोरा सभी जगह चोरी की वारदात लगभग हर महिने होती हैं लेकिन खुलासा कभी कभार ही होता है हाल ही में सिहोरा के सबसे बड़े धार्मिक स्थल ज्वालामुखी मन्दिर में दो दिन पहले भी चोरी हुई है।