Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
किसी भी ट्रेडिंग बिजनेस के लिए दुकान जरूरी होती है, दुकान के लिए लोकेशन जरूरी होती है और फिर प्राइम लोकेशन पर अच्छा प्रोडक्ट भी जरूरी होता है। इस सब के कारण इन्वेस्टमेंट अमाउंट बढ़ जाता है। लेकिन आज अपन डिस्कस करेंगे कि भारत के किसी भी शहर या गांव में, किसी भी लोकेशन पर 1 बीएचके में 10 लड़के लड़कियों की टीम से कम से कम 4 लाख महीने की कमाई कैसे करें।
Best business opportunity ideas for beginners
भारत में कुल 28 लाख रजिस्टर्ड कंपनियां है इनमें से 18 लाख एक्टिव है। 5,216 विदेशी कंपनियों ने अपने भारतीय ऑफिस का रजिस्ट्रेशन करवाया है। इन कंपनियों में कुछ काम ऐसे होते हैं, जो महीने दो महीने में एक बार आते हैं। ऐसे काम के लिए कंपनी में कोई कर्मचारी नहीं होता और कंपनियां ऐसे काम को आउटसोर्स कर देती है। इस प्रकार के सभी काम फ्रीलांसर्स करते हैं। फ्रीलांसर्स वैसे तो बड़े प्रोफेशनल होते हैं लेकिन कई बार गड़बड़ हो ही जाती है। वह सही समय पर अपना काम पूरा नहीं कर पाते हैं। फ्रीलांसर्स के साथ सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह भी होती है कि यदि वह खुद काम नहीं कर पा रहे हैं तो किसी दूसरे से भी नहीं करवा पाती क्योंकि कोई दूसरा उनके कनेक्शन में होता ही नहीं है। प्रत्येक फ्रीलांसर अपने घर में अकेला बैठा होता है। चलिए अपन इंडस्ट्री की इस प्रॉब्लम को सॉल्व करेंगे और यही अपनी बिज़नेस अपॉर्चुनिटी है।
इंसान के बिना इस काम को पूरा नहीं किया जा सकता है
कंपनियों से सबसे ज्यादा काम Data analysis का मिलता है। यह एक ऐसा काम है जिसे Ai ने आसान तो कर दिया है परंतु अभी भी इंसान के बिना इस काम को पूरा नहीं किया जा सकता है। कंपनियों को फ्रीलांसर से प्रॉब्लम है क्योंकि यदि उसको कुछ हो गया तो काम रुक जाता है इसलिए अपन Data Analyst Firm शुरू करेंगे। इसमें 10 लड़के-लड़कियों की टीम होगी। यदि किसी एक को कुछ हो भी गया तो उसका काम दूसरा करेगा और क्लाइंट कंपनी को उसका काम टाइम पर डिलीवर होगा।
Data analysis बड़ा आसान काम है। बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स मौजूद है। आप इनमें से कोई भी कोर्स करके सर्टिफाइड डाटा एनालिस्ट बन सकते हैं। Certified Data Analyst होने से क्लाइंट कंपनियों का विश्वास जीतने में आसानी होती है। अपनी टीम को आप खुद ट्रेनिंग दे सकते हैं क्योंकि उनके लिए किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। अब उन सारी वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल क्रिएट कीजिए जहां पर डाटा एनालिसिस का काम मिलता है। आपको सिर्फ इतना करना है कि क्लाइंट कंपनियों से Job कलेक्ट करना है और अपनी टीम में डिवाइड कर देना है फिर टीम से रिजल्ट कलेक्ट करना है, उसको चेक करना है और क्लाइंट कंपनी को डिलीवरी कर देना है। डाटा एनालिस्ट की मिनिमम फीस ₹800 है। अपन इसी को बेस बनाकर अपना कैलकुलेशन करेंगे। किस प्रकार टीम की सैलरी और सारा खर्चा निकालने के बाद अपन महीने का 4 लाख प्रॉफिट बना पाते हैं।
best new unique business ideas in hindi for students
Data analysis का काम कॉलेज विद्यार्थियों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यार्थियों के लिए बड़ा फायदेमंद है। आप पास आउट होने के बाद कोई भी JOB करेंगे, या फिर कोई भी बिजनेस करें। सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट हर जगह सबसे तेज सक्सेस उसी को मिलती है जिसको Data analysis करना आता है। अपने Classmate friends की टीम बनाइए, और शुरू हो जाइए। किसी ऑफिस स्पेस की जरूरत नहीं है, अपने स्टडी रूम से शुरू कीजिए। यह काम भी आपकी पढ़ाई का ही हिस्सा है। यदि आप एक अच्छे डाटा एनालिस्ट हैं तो आपके प्रश्न पत्र आसानी से समझ में आ जाएगा। यदि प्रश्न समझ में आ गया तो फिर उत्तर तो मिल ही जाता है। क्योंकि डाटा एनालिस्ट का काम ही प्रश्नों का उत्तर खोजना है।
Business ideas for women in india
अपन योग्यता और क्षमता की बात बाद में करेंगे, सबसे पहले हम आपको बता देते हैं कि, भारत में 5 लाख से ज्यादा महिलाएं डाटा एनालिस्ट का काम कर रही है और यह संख्या टोटल प्रोफेशनल्स का 30% से अधिक है। भारतीय महिलाओं का सबसे बढ़िया गुण यह है कि वह बड़ी जल्दी सीख जाती हैं। वैसे भी हर भारतीय महिला के भीतर एक डाटा एनालिस्ट होता है। दोस्तों और रिश्तेदारों का सबसे अच्छा डाटा एनालिसिस महिलाएं ही करती है। यदि महिलाएं नहीं होती तो शायद पुरुषों को पता ही नहीं चलता कि उनके कुटुंब खानदान में कुल कितने सदस्य जीवित हैं और वह कहां पर रह रहे हैं।
Business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों के लिए इस बिजनेस में गजब की इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी है। आपने अपना मकान तो बना ही लिया होगा। उसमें अपने अलावा बच्चों के लिए, मेहमानों के लिए और किराएदार के लिए भी एक पोर्शन बनाया होगा। गेस्ट रूम से इस बिजनेस की शुरुआत कीजिए। अच्छी प्रोफेशनल टीम हायर कीजिए। भारत में लोग फिक्स सैलरी के बदले अपनी पूरी योग्यता और क्षमता के साथ काम करते हैं। उनका बिजनेस करने से डर लगता है तो आप उनके संरक्षक बन जाइए। इसके कारण उनको नौकरी मिल जाएगी और आपकी जबरदस्त कमाई हो जाएगी।
Profitable business ideas in india
चलिए फायदे नुकसान की बात करते हैं। तो अपने फ्रीलांसर्स की मिनिमम फीस सर्च करके पता किया था कि, सबसे आसान डाटा एनालिसिस के लिए बिल्कुल फ्रेशर फ्रीलांसर ₹800 लेता है। अपन नए हैं इसलिए अपन भी यही लेंगे। मार्केट में जबरदस्त JOB मौजूद है। आपको केवल एक फ़िल्टर लगाना है कि ऐसा काम लीजिए जिसको आपकी टीम फटाफट कर सकती है। एक टीम मेंबर के पास एक दिन में काम से कम पांच JOB होना चाहिए। यानी की टोटल 50 JOBs कलेक्ट करने का टारगेट है। मान लेते हैं कि केवल 40 JOBs ही मिल पाते हैं। इस हिसाब से कैलकुलेट करते हैं:-
- एक दिन में 40 तो महीने भर में 1200 JOB
- कुल कमाई = 1200 JOB × 800 रुपये/JOB = 9,60,000 रुपये
- इसमें टीम की सैलरी = 30% = 0.3 × 9,60,000 = 2,88,000 रुपये
- ऑफिस एक्सपेंस = 30% = 0.3 × 6,72,000 = 2,01,600 रुपये
- आपका नेट प्रॉफिट = 6,72,000 - 2,01,600 = 4,70,400 रुपये