ChatGPT के कई अवतार दुनिया भर में दिखाई दे रहे हैं। कहीं पर ChatGPT मेडिकल इमरजेंसी में किसी की जान बचा रहा है तो कहीं पर डिप्रेशन में डूबे हुए लोगों को जिंदगी की जमीन पर फिर से दौड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है। मैंने ChatGPT से पूछा कि, क्या आपका उपयोग करके ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है। आप खुद देखिए ChatGPT ने क्या उत्तर दिया।
क्या लोग ChatGPT का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसा कमा सकते हैं
ChatGPT ने बताया कि दुनिया भर में हजारों लोग ChatGPT का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसा कमा रहे हैं। सबसे ज्यादा कमाई फ्रीलांसिंग में हो रही है। लोग ₹5000 से लेकर ₹200000 महीने तक की कमाई कर रहे हैं। जो काम करने में उन्हें पूरा एक दिन लग जाता था, वह काम अब 1 घंटे में हो जाता है। इसके कारण फ्रीलांसरों की प्रोडक्टिविटी बढ़ गई है।
दूसरे नंबर पर लोग डिजिटल प्रोडक्ट्स के माध्यम से लोग सबसे ज्यादा पैसा बना रहे हैं। यह कमाई न्यूनतम ₹100 प्रति सेल से लेकर $20000 प्रति महीना अर्थात भारतीय मुद्रा में 170000 रुपए प्रति महीने की कमाई कर रहे हैं। यहां भी कमाई बढ़ जाने के पीछे वही कारण है। ChatGPT ने प्रोडक्टिविटी बढ़ा दी। अब क्लाइंट की मर्जी के अनुसार कस्टमाइजेशन करने में भी ज्यादा टाइम नहीं लगता।
Micro-SaaS / GPT टूल्स के माध्यम से बढ़िया कमाई हो रही है। भारत में लोग ₹100000 महीने तक की कमाई कर रहे हैं जबकि वह दिन भर में 4 घंटे भी काम नहीं करते। इसके अलावा कुछ लोग प्रॉम्प्ट इंजीनियर/Virtual Assistant से पैसा बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ग्राहकों की संख्या फिलहाल कम है। जिस दिन ग्राहकों की संख्या बढ़ जाएगी उस दिन प्रॉम्प्ट इंजीनियर/Virtual Assistant से बंपर कमाई होगी।
Grok ने ChatGPT के दावे की पुष्टि की और बताया कि अमेरिका से लेकर भूटान तक लोग सचमुच पैसा बना रहे हैं। अंत में ChatGPT ने स्पष्ट किया कि वह अकेला किसी के लिए कमाऊ पूत नहीं बन सकता है। ChatGPT के साथ आपको अपनी विशेष क्षमताओं का इस्तेमाल भी करना होगा। ChatGPT के माध्यम से रातों-रात करोड़पति नहीं बन सकते हैं।
आप भी ट्राई करके देखिए और अपना एक्सपीरियंस कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में दर्ज कीजिए।