कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित स्टेनो के पेपर में एक बार फिर वह सारी की सारी गड़बड़ियां सामने आ गई जिनके कारण दिल्ली में प्रदर्शन हुआ था। एसएससी चेयरमैन ने टीचर्स के साथ मीटिंग में केंद्रीय मंत्री के सामने कहा था कि कोई परेशानी नहीं आएगी लेकिन परीक्षा वाले दिन इसका उलटा हुआ। इस बात से नाराज NEETU MAM ने आज जारी किए वीडियो में खुलकर कहा कि, Eduquity की औकात नहीं है परीक्षा कराने की। वेंडर को बदलना पड़ेगा।
SSC Protest: इस बार भी तबेले में परीक्षा केंद्र, स्टेनो के पेपर में गणित के सवाल
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा Stenographers ग्रेड सी और डी के लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया गया है। NEETU MAM ने बताया कि इस परीक्षा में वह सारी गड़बड़ियां थी जिनके कारण हमने दिल्ली में प्रदर्शन किया था। हम एक बार फिर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो गए हैं। उन्होंने बताया कि स्टेनोग्राफर की परीक्षा में गणित के प्रश्न पूछे गए। वैकल्पिक प्रश्न उत्तर में प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए जाते हैं लेकिन इस पेपर में तीन विकल्प दिए गए। और तबेले में परीक्षा केंद्र इस बार भी बनाया गया।
Gopal Verma Sir की अपील: ज्यादा से ज्यादा वीडियो वायरल करो
इसी मुद्दे पर Gopal Verma Sir ने एक वीडियो जारी करके उम्मीदवारों से कहा है कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर यदि कोई गड़बड़ी मिलती है तो उसका वीडियो रिकॉर्ड करें और सोशल मीडिया पर वायरल करें।
SSC Protest: देश भर में प्रदर्शन जारी
कर्मचारी चयन आयोग के कारण पूरे देश में आग भड़कती जा रही है दिल्ली यूनिवर्सिटी में आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन एसोसिएशन आफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स द्वारा प्रदर्शन किया गया और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किया। उत्तर प्रदेश में समाजवादी छात्र सभा द्वारा प्रदर्शन किया जा रहे हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री के पुतले फुके जा रहे हैं। पूरे देश में शिक्षकों के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा प्रोटेस्ट किया जा रहे हैं।
.webp)
