SSC CGL परीक्षा स्थगित हो सकती है: चेयरमैन ने संकेत दिए - UPDATE NEWS

0
कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष एस गोपालकृष्णन ने संकेत दिया है कि 13 अगस्त को शेड्यूल एसएससी सीजीएल परीक्षा स्थगित हो सकती है। इंडिया टुडे को दिया बयान में उन्होंने कहा है कि, 13 अगस्त से प्रस्तावित CGL परीक्षा को तब ही आयोजित किया जाएगा जब प्रक्रिया में पर्याप्त सुधार दिखेगा। उल्लेखनीय है कि SSC Phase‑13 (जिसमें सिर्फ 3 लाख उम्मीदवार थे), बड़े पैमाने पर अव्यवस्था हुई है। लगभग 50000 अभ्यर्थियों ने शिकायत की है।

देश भर में कर्मचारी चयन आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

SSC CGL परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त को होना है। देश भर में कर्मचारी चयन आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहे हैं। SSC CGL की परीक्षा में 30 लाख विद्यार्थी शामिल होने वाले हैं। एसएससी चेयरमैन जानते हैं कि उन्होंने जिस एजेंसी का चुनाव कर लिया है वह ब्लैकलिस्टेड तो नहीं लेकिन convicted है। ब्लैक लिस्ट की अवधि पूरी हो जाने के बाद उसे मध्य प्रदेश की तीन और महाराष्ट्र की एक परीक्षा आयोजित करने का मौका मिला। एजेंसी हर परीक्षा में फेल हुई है। हर परीक्षा में विवाद हुआ है। पहली बार एजेंसी को SSC की परीक्षा आयोजित करने का मौका मिला था और उसमें राष्ट्रीय स्तर का बखेड़ा हो गया है। 

उम्मीदवारों का कहना है कि यदि परीक्षा आयोजित नहीं करवा सकते हैं तो स्थगित कर दीजिए परंतु यदि गड़बड़ हुई तो ठीक नहीं होगा। इधर केंद्र सरकार के दिन वैसे भी अच्छे नहीं चल रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर और टैरिफ के कारण कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में सरकार लाखों अभ्यर्थियों का निशाना बनने के मूड में नहीं है। यदि विरोध प्रदर्शन जारी रहे तो SSC CGL को स्थगित किया जा सकता है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!