NEWS - भोपाल पुलिस के खिलाफ BINA में शिक्षकों का प्रदर्शन, मीनाल गेट नंबर 3 पर हत्या का मामला

बीना (सागर)। हाल ही में राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मीनाल गेट नंबर 3 पर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने की मामूली बात को लेकर बीना निवासी शिक्षक श्री रामप्रमोद बबेले के इकलौते पुत्र संस्कार बबेले की भोपाल में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धारदार हथियार से निर्मम हत्या करने के मामले में तूल पकड़ लिया है, घटना के तीन दिन बाद भी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से बीना क्षेत्र में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है, शुक्रवार को शिक्षकों ने तहसील परिसर और विधायक कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

शुक्रवार को बीना विकासखंड के शिक्षकों ने इस निर्मम हत्या के विरोध में तहसील कार्यालय पहुंचकर जहां एक ओर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी बीना को ज्ञापन सौंपा तो दूसरी ओर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे को ज्ञापन सौंपते हुए उच्च स्तर से कार्यवाही करने की मांग की, उपस्थित शिक्षकों ने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए संपूर्ण शिक्षा जगत के लिए इसे गहरी पीड़ा का विषय बताया और मांग कि  घटना में संलिप्त सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो और सभी आरोपियों के नाम सार्वजनिक किए जाएं,ज्ञापन में मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराकर दोषियों को फांसी देने की मांग रखी गई।

विधायक ने शिक्षकों को आश्वासन थमाया

इस मुद्दे पर विधायक निर्मला सप्रे ने गृह विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ भोपाल एसपी से भी चर्चा की, विधायक सप्रे ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शिक्षकों को आश्वस्त किया कि दोषियों की जल्दी से जल्दी गिरफ्तारी होगी और उन्हें कठोर से कठोर सजा मिले इसके लिए वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक और महिला शिक्षिकाएँ उपस्थित रही। ज्ञापन सौंपते समय शिक्षकों ने एकजुटता के साथ पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की प्रतिबद्धता दोहराई। 

इस प्रकार विधायक द्वारा आक्रोशित शिक्षकों को आश्वासन थमा दिया गया क्योंकि भोपाल में पुलिस डिपार्टमेंट का हेड पुलिस कमिश्नर होता है। जैसे कलेक्टर के अंडर में राज्य प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारी डिप्टी कलेक्टर के रूप में काम करते हैं वैसे ही पुलिस कमिश्नर के अधीन राज्य पुलिस सेवा के कई अधिकारी एसपी के पद पर काम करते हैं। 

इस मामले में यदि आपके पास कोई नई जानकारी है अथवा प्रतिक्रिया व्यक्त करना चाहते हैं तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में दर्ज करें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!