MPESB द्वारा यदि अपने कैलेंडर के अनुसार तय समय पर कोई भी परीक्षा संपन्न करवा ली जाए, तो यह अपने आप में एक बहुत बड़ी बात होगी। Exam Date बदलने के इसी क्रम में आज Madhya Pradesh employees selection board Bhopal द्वारा मध्य प्रदेश शासन की आबकारी विभाग में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2024 के लिए नई परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है। Revised Exam Notice के अनुसार एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन दिनांक 09 सितंबर 2025 को किया जाएगा इससे पूर्व में इस परीक्षा की तारीख 05 जुलाई 2025 निर्धारित की गई थी जिसे बदलकर अब Extend करके 09 सितंबर 2025 कर दिया गया है।
MPESB Excise Constable 2024 Exam Date Extend Notice
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2024 की परीक्षा दिनांक के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है जिसके अनुसार अब एक्साइज कांस्टेबल रिक्रूटमेंट टेस्ट 2024 की नई परीक्षा तिथि 09 सितंबर 2025 है। MPESB द्वारा जारी Exam Date Extended Notice के लिए कृपया यहां क्लिक करें सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड नोटिस डिस्प्ले हो जाएगा। MP ESB Excise Constable Recruitment 2024 Revised Rulebook page के लिए कृपया यहां क्लिक करें सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड Revised Rulebook page डिस्प्ले हो जाएगा।
MP आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2024 के लिए रूल बुक और सिलेबस यहां से Download करें
Madhya Pradesh employees selection board Bhopal द्वारा मध्य प्रदेश शासन की आबकारी विभाग में आरक्षित के पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा हेतु रूल बुक जारी कर दी गई है। इसी के अंदर पाठ्यक्रम भी है। अधिकृत वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक इस समाचार (Click here) में उपलब्ध है। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड रूल बुक डिस्प्ले हो जाएगी। टोटल 32 पेज की पीडीएफ फाइल है। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं, प्रिंट आउट ले सकते हैं अथवा डाउनलोड भी कर सकते हैं।