मध्य प्रदेश शासन, वन विभाग अंतर्गत स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स हैडक्वाटर भोपाल द्वारा दो कर्मचारियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया है। दोनों कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्होंने एक टाइगर की डेड बॉडी को ठिकाने लगाने का प्रयास किया है। जब से दोनों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है तब से दोनों फरार हो गए हैं।
बालाघाट में टाइगर के शिकार का मामला
मध्य प्रदेश स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स हैडक्वाटर भोपाल द्वारा जारी इनाम की घोषणा में बताया गया है कि उनकी जबलपुर यूनिट को हस्तांतरित किए गए वन अपराध क्रमांक 16036/06 दिनांक 2 अगस्त 2025 के अनुसार, टाइगर की डेड बॉडी को किसी भी सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना जलकर नष्ट किया गया और जले हुए अवशेषों को नाले में बहा दिया गया। इस मामले में डिप्टी रेंजर, टीकाराम हेनोते एवं फॉरेस्ट गार्ड, हिमांशु घोरमारे, दोनों निवासी शहर बालाघाट आरोपी पाए गए हैं।
जब से दोनों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, तब से दोनों फरार हो गए हैं। मध्य प्रदेश स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स भोपाल के प्रभारी अधिकारी ने जबलपुर यूनिट के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि मध्य प्रदेश पुलिस एवं अन्य सभी संबंधित सरकारी एजेंसियों को इन दोनों के बारे में जानकारी दें और उनके फोटो मीडिया में प्रसारित किए जाएं ताकि दोनों की गिरफ्तारी की जा सके। सूचना देने वाले व्यक्ति को 5-5 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा।