पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि श्री गणेश जी महाराज खजराना को सिंजारा महोत्सव में सपरिवार सुगंधित मेहंदी अर्पित की जाएगी। मान्यता है कि खजराना श्री गणेश का मेहंदी प्रसाद, कुंवारे लड़के, लड़कियों ने लगाया तो 1 वर्ष के भीतर उनका विवाह हो जाता है।
खजराना श्री गणेश मंदिर में मेहंदी के प्रसाद की परम्परा
पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में हरतालिका तीज शुक्रवार दिनांक 26 अगस्त 2026 को सिंजारा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जहां बड़ी संख्या में भक्तजन सिंजारा महोत्सव में शामिल होने और बप्पा का पूजन करने पहुंचेंगे। खजराना श्री गणेश मंदिर में मेहंदी के प्रसाद की यह परम्परा कई वर्षों से चली आ रही है। मान्यता है कि श्री गणेश को अर्पित की गई इस सुगंधित मेहंदी को यदि कुंवारे लड़के और लड़कियों के हाथों में रचाया जाए, तो उन्हें जल्दी ही अच्छा और योग्य जीवन साथी मिलता है।
हर साल गणेश चतुर्थी के एक दिन पहले हरतालिका तीज पर यहां सिंजारा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में प्रमुख सहयोग गणेश की भक्त श्रीमती कान्ता वर्मा एवं परिवार के द्वारा किया जाता है। भगवान गणेश जी को अर्पित सुगंधित मेहंदी का वितरण यहां आने वाले कुंवारे लड़के, लड़कियों और श्रद्धालुओं को किया जाता है। इस दौरान मंदिर में पूरी तरह से उत्सवी माहौल रहेगा। मेहंदी के प्रसाद की यह अनोखी परम्परा आज की नहीं बल्कि सदियों पुरानी है।