भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मध्य प्रदेश के बुरहानपुर और बड़वानी जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। बुरहानपुर जिले में कुछ स्थानों पर में मूसलाधार बारिश चल रही है। और अब घनघोर बारिश होने वाली है। बड़वानी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो रही है लेकिन अब घनघोर बारिश होने की संभावना है और नदी नालों में अचानक बाढ़ आने का खतरा भी है।
बुरहानपुर और बड़वानी मौसम का पूर्वानुमान
मध्य प्रदेश के लगभग 40 जिलों में बारिश हो रही है। प्रत्येक जिले में किसी न किसी स्थान पर भारी बारिश की स्थिति है। मौसम के अंदर भोपाल के अनुसार बुरहानपुर में 16 अगस्त की सुबह से कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश हो रही है। यह दौर 17 अगस्त की रात तक चलेगा और 18 अगस्त से घनघोर बारिश शुरू हो जाएगी। इसी प्रकार बड़वानी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो रही है। 17 तारीख को मौसम थोड़ा साफ हो जाएगा लेकिन सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि 18 अगस्त को सूर्योदय के साथ ही घनघोर बारिश होने की संभावना है। बुरहानपुर और बड़वानी में अचानक बाढ़ आने का खतरा भी है। इसलिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। यानी मौसम के सामान्य होने तक कृपया अपने घरों में रहे। सुरक्षित स्थानों पर रहे। नदी नालों के आसपास नहीं जाएं और यदि किसी ने बुरहानपुर जाने की योजना बनाई है तो कृपया अपनी यात्रा को स्थगित कर दें।
मध्य प्रदेश के 12 जिलों में बाढ़ का खतरा
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार, मध्य प्रदेश के अलीराजपुर, बड़वानी, बैतूल, बुरहानपुर, धार, हरदा, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, रतलाम और उज्जैन जिलों में, नदी नालों में अचानक बाढ़ का खतरा है वैज्ञानिक श्री अरुण शर्मा का कहना है कि यदि आपके क्षेत्र में बारिश नहीं हो रही है फिर भी बरसाती नदी नालों के आसपास नहीं जाएं। यदि आप नदी किनारे निचले इलाके में हैं, तो कम से कम रात्रि के समय सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। नदी में अचानक बाढ़ आ सकती है। नदी नालों का वाटर लेवल अचानक बढ़ सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार खंडवा खरगोन और धार में 16 अगस्त से मूसलाधार बारिश शुरू हो जाएगी जो लगातार 18 अगस्त तक चलेगी। यह स्थिति पूरे जिले में नहीं बनेगी लेकिन कुछ स्थानों पर जनजीवन प्रभावित हो सकता है।