Devi Ahilya Vishwavidyalay indore द्वारा एलएलबी ऑनर्स सेकंड ईयर 4th सेमेस्टर और बीए एलएलबी ऑनर्स सेमेस्टर 6 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आधिकारिक वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक इस समाचार में उपलब्ध है।
DAVV INDORE: LLB HONS, BA-LLB RESULT
रिजल्ट प्राप्त करने के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए।
पत्रकारिता में एक वर्षीय डिग्री कोर्स
श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इन्दौर (GACC) के पत्रकारिता विभाग द्वारा "बी.जे. (एक वर्षीय डिग्री कोर्स) एवं एम.जे.(एक वर्षीय डिग्री कोर्स)" पाठ्यक्रम संचालित किये जाते हैं। जिसमें एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। अधिक जानकारी के लिए, डॉ. वन्दना जोशी- 9827205856, डॉ. वन्दना तिवारी- 8462084350 से संपर्क कर सकते हैं।
.webp)