भोपाल। राजधानी के एमपी नगर क्षेत्र में ज्योति टॉकीज के पास स्थित एक प्राइवेट संस्थान के कर्मचारियों की 15 अगस्त को ऑफिस में नाश्ता करते ही अचानक तबियत बिगड़ी और अस्पताल में मौत हो गई। वह मूल रूप से इटारसी होशंगाबाद का रहने वाला था। इस संस्थान में ग्राफिक डिजाइनर का काम करता था।
पुलिस रिकॉर्ड में संस्थान का गलत नाम
पुलिस ने कंपनी का नाम NX Media बताया है परंतु सरकारी रिकॉर्ड में इस नाम की कोई कंपनी दर्ज नहीं है। बल्कि NX Media अमेरिका की एक कंपनी का नाम है। एमपी नगर पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार कपिल चौरसिया की उम्र 25 वर्ष थी। वह इटारसी का रहने वाला था और उसके पिता का नाम प्रकाश चौरसिया है। भोपाल में 12 नंबर बस स्टॉप के पास अपने एक दोस्त के साथ रहता था। 15 अगस्त को ऑफिस में ध्वजारोहण का कार्यक्रम था। कपिल इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। कार्यक्रम के बाद जब सब लोग नाश्ता कर रहे थे, तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी। उसे जेपी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टर ने उसे डेड घोषित कर दिया।
मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं
फिलहाल मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। डॉक्टर ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है। यह भी हो सकता है कि नाश्ते में जहर हो। या फिर डॉक्टर को जब कुछ समझ में नहीं आता तो कार्डियक अरेस्ट बोल ही देते हैं। पुलिस का कहना है कि वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद छानबीन करेंगे। फिलहाल पुलिस ने किसी से पूछताछ नहीं की है। यहां तक कि नाश्ता किसके यहां से आया था। और बचे हुए नाश्ते के सैंपल भी कलेक्ट नहीं किए हैं।