मामला शांत होने ही वाला था कि एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने हलचल मचा दी है। बिहार में लोकप्रिय न्यूज़ चैनल आज तक की प्रतिष्ठित पत्रकार मौसमी सिंह से बात करते हुए श्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कौड़ियों के दाम नहीं बल्कि करोड़ों के दाम बिके थे।
मिलिंद खांडेकर के पॉडकास्ट में दिग्विजय सिंह ने सिंधिया का बचाव किया था
पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने पिछले दिनों आज तक के सहयोगी चैनल एमपी तक के संपादक एवं मध्य प्रदेश के प्रख्यात पत्रकार श्री मिलिंद खांडेकर के पॉडकास्ट में श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस पार्टी छोड़ने के कारण को मुद्दा बना दिया था। इस बात को लेकर फिर कई खुलासे हुए और श्री कमलनाथ ने उन पर पलटवार भी किया। पॉडकास्ट में श्री दिग्विजय सिंह ने श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का शिकार और पीड़ित बताया था। उन्होंने यह भी कहा था कि श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विचारधारा के कारण नहीं बल्कि श्री कमलनाथ के हाथों प्रताड़ित होने के कारण कांग्रेस छोड़कर गए थे। इस प्रकार श्री दिग्विजय सिंह, श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की स्थिति को मजबूत कर रहे थे।
दिग्विजय सिंह मानो सवाल का इंतजार कर रहे थे
— Bhopal Samachar (@BhopalSamachar) August 30, 2025आज जब बिहार में पत्रकार मौसमी सिंह ने सवाल किया तो उनका सवाल अलग था लेकिन श्री दिग्विजय सिंह का जवाब बिल्कुल अलग था। मौसमी सिंह ने पूछा था कि श्री जीतू पटवारी ने जो बयान दिया है "सिंधिया कौड़ियों के दाम बिक गए थे" क्या इस तरह की भाषा उचित है। प्रश्न भाषा को लेकर था लेकिन श्री दिग्विजय सिंह ने जवाब वो दिया, जो वह देना चाहते थे। "कौड़ियों के दाम नहीं करोड़ों के..."। सिर्फ इतना ही नहीं आज तक ने जब सोशल मीडिया पर या बयान पोस्ट किया तो श्री दिग्विजय सिंह ने इस बयान को रि-पोस्ट किया "दिग्विजय सिंह का तंज – “सिंधिया कौड़ी के दाम नहीं बिके, करोड़ों में बिके।” ताकि जिसको नहीं पता हो उसको भी पता चल जाए।