Madhya Pradesh विधानसभा में विजय शाह की एंट्री होते ही हंगामा, इस्तीफा की मांग और सदन स्थगित

मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री विजय शाह के आपत्तिजनक बयान के कारण पूरी दुनिया में भारत की और पूरे भारत में मध्य प्रदेश की गरिमा और प्रतिष्ठा पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर की डिबेट के दौरान मंत्री विजय शाह के बयान को लेकर कई बार केंद्र सरकार को टारगेट किया गया। आज जब विधानसभा में विजय शाह ने पहली बार प्रवेश किया तो उनको देखते ही कांग्रेस के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस्तीफा की मांग करने लगे। अंत में विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन को 4 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया। 

Kunwar Vijay Shah के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन VIDEO

MP NEWS - विजय शाह के बचाव में कैलाश विजयवर्गीय ने मोर्चा संभाला

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में अब तक कैबिनेट मंत्री विजय शाह नहीं आए थे। आज पहली बार जब विभागीय सवालों का जवाब देने के बहाने सदन के भीतर आए तो उनके प्रवेश करते ही कांग्रेस के विधायकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने 10 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। बाहर आए कांग्रेस विधायकों ने परिसर में भी नारेबाजी जारी रखी। सदन की कार्यवाही भी बाद में दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। जब विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने फिर विजय शाह का मामला उठाया। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्री विजय शाह का समर्थन करते हुए कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाए। विधानसभा अध्यक्ष कार्यवाही के लिए सदन से आग्रह करते रहे। हंगामा शांत नहीं हुआ तो विधानसभा की औपचारिक कार्रवाई करने के बाद सदन को 4 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया।

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह का विवादित बयान

मंत्री विजय शाह ने 11 मई को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा था:-
'उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते। इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा, कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर ले सकते हैं।' 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!