IPO GMP 17%: चार कंपनियों के सार्वजनिक प्रस्ताव आए हैं, इन्वेस्टमेंट का बढ़िया मौका

0
IPO Listing Gain वालों ने जुलाई के महीने में काफी अच्छी कमाई की है। यदि कोई चूक गया है तो उसके लिए अगस्त का महीना भी ओपन है। Flysbs 106% पर क्लोज हुआ था और अलॉटमेंट भी हो गया है। इसके अलावा Long Term Investment वालों के लिए भी बड़ी अच्छी कंपनियां आ रही है। आज एक साथ चार कंपनियों के Initial Public Offering (IPO) ओपन हुए हैं। GMP 17% से अधिक है। IPO WATCH और चारों कंपनियों को स्टडी करना तो बनता है। 

Connplex Cinemas IPO GMP

आईपीओ साइज ₹85.74 Cr है। 4 अगस्त को कंपनी ने अपना आईपीओ प्राइस 177 रुपए ओपन किया था। ग्रे मार्केट में 5 अगस्त को ₹30 प्रीमियम पर ट्रेडिंग हुई। और 6 अगस्त को ₹31 प्रीमियम पर ट्रेडिंग क्लोज हुई है। आज की स्थिति में GMP 17.51% है और आगे देखते हैं क्लोजिंग होने तक कितना ऊपर नीचे होता है। आज की तारीख में तो आईपीओ लिस्टिंग गेन के लिए यही एक बात सबसे बढ़िया विकल्प है। 

All Time Plastics IPO GMP

₹400.60 Cr का आईपीओ है। दिनांक 4 अगस्त को आईपीओ प्राइस 275 रुपए घोषित किया था। स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में दो दिन तक कुछ नहीं हुआ लेकिन आईपीओ ओपन होने के 1 दिन पहले 6 अगस्त को ₹25 GRAY MARKET PREMIUM पर सौदेबाजी हुई। आईपीओ की क्लोजिंग 11 अगस्त को होगी और 11 अगस्त तक इस कंपनी के लिए वेट करना बनता है। 

JSW Cement IPO and Sawaliya Foods Products IPO GMP

दोनों कंपनियों के आईपीओ भी आज ओपन हो गए हैं। JSW Cement के लिए तीन प्रतिशत प्रीमियम पर सौदेबाजी हो रही है और Sawaliya Foods Products के लिए फिलहाल मार्केट में कोई प्रीमियम नहीं है। इन दोनों कंपनियों को भी क्लोजिंग की डेट तक देखना चाहिए। क्योंकि लास्ट मिनट्स में कुछ भी बदल सकता है। 

IPO for Long term investment

GMP का लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट से कभी कोई रिश्ता नहीं होता है। ग्रे मार्केट प्रीमियम आईपीओ प्राइस पर डिपेंड करता है। यह कंपनी का आज की तारीख में मूल्यांकन कहा जा सकता है। लेकिन लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट कंपनी के फंडामेंटल्स और मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए किया जाता है। इसलिए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करते समय कभी भी जीएमपी की तरफ ध्यान नहीं देना चाहिए। हां इतना जरूर कर सकते हैं कि यदि GMP 0 चल रहा है तो आईपीओ की लिस्ट हो जाने का इंतजार करें। हो सकता है डिस्काउंट पर लिस्टिंग हो जाए। जैसे Laxmi India Finance की 20% डिस्काउंट पर लिस्टिंग हुई है। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!