BhopalSamachar.com एक बार फिर उपयोगी साबित हुआ है। राज्य शासकीय कर्मचारी अधिकार संरक्षण संघ द्वारा Khula Khat के माध्यम से कर्मचारियों की समस्याओं को उठाया गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस पर कार्यवाही करते हुए शील प्रताप सिंह पुंढीर प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा लिखा गया खुला खत, निराकरण के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया है।
राज्य शासकीय कर्मचारी अधिकार संरक्षण संघ ने अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त कर्मचारियों की समस्या उठाई थी
शील प्रताप सिंह पुंढीर प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त कर्मचारियों की समस्या उठाई थी। जिसे भोपाल समाचार डॉट कॉम द्वारा "CM Sir, सीपीसीटी के नाम पर अनुकंपा नियुक्ति वालों की सेवा क्यों समाप्त कर दी" शीर्षक के साथ "Khula Khat" कैटिगरी में प्रकाशित किया गया। क्लिक करके पढ़ सकते हैं। भोपाल समाचार द्वारा यह पत्र मुख्यमंत्री के कार्यालय को भेजा गया और मुख्यमंत्री के कार्यालय ने इस विषय को पुनर्विचार एवं नीति निर्धारण के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया है।
राज्य शासकीय कर्मचारी अधिकार संरक्षण संघ ने भोपाल समाचार का आभार जताया
उपरोक्त जानकारी देते हुए संघ द्वारा बताया गया कि, राज्य शासकीय कर्मचारी अधिकार संरक्षण संघ द्वारा प्रदेश कर्मचारियों के व्यापक हितों ओर उनकी ज्वलंत समस्याओं में अनुकंपा प्राप्त लिपिकीय कर्मचारियों पर थोपी गई सीपीसीटी अनिवार्यता लिखित परीक्षा के कारण की अनेकों लिपिकीय कर्मचारियों को की जा रही सेवा बर्खास्तगी एवं सेवकों को स्टाइपेंड आधार पर वेतन के स्थान पर 70, 80, 90% कटौत्रा मानदेय भुगतान किए जाने, सेवानिवृत्ति आयुसीमा में समानता सहित विभिन्न शोषणकारी नियमो में बदलाव आदि समस्याओं को लेकर लोकप्रियता प्राप्त भोपाल समाचार न्यूज पोर्टल द्वारा प्रमुखता से उठाए जाने एवं मख्यमंत्री के नाम प्रकाशित "खुलाखत" पर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा स्वयं के मंत्रालय सामान्य प्रशासन विभाग को कार्रवाई हेतु ईमेल प्रेषित किया है। संगठन भोपाल समाचार न्यूज पोर्टल संपादक ब्यूरो का हृदय से आभारी है।
पत्रकारिता करते हैं हम ताकि बढ़ता रहे अपना मध्य प्रदेश
भोपाल समाचार डॉट कॉम एक ऐसा न्यूज़ पोर्टल है जो नागरिक पत्रकारिता को प्रोत्साहित करता है। हमारा उद्देश्य समाज में सनसनी पैदा करना नहीं है बल्कि समाचार को जितना अधिक सामान्य तरीके से प्रस्तुत किया जा सके, ताकि विषय पर ध्यान केंद्रित हो सके। हम कभी भी किसी का ब्लड प्रेशर बढ़ाने वाले समाचार प्रस्तुत नहीं करते और इस बात का भी ध्यान रखते हैं की किस प्रकार की घटनाओं को समाज के समक्ष प्रस्तुत किया जाना चाहिए, और किस तरीके से प्रस्तुत किया जाना चाहिए। हम शासन की नीतियों में सुधार की प्रक्रिया में हमेशा अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। क्योंकि पत्रकारता करते हैं हम, ताकि बढ़ता रहे अपना मध्य प्रदेश।