Instagram में तीन नए फीचर आने वाले हैं, America के बाद India में धमाल मचा देंगे

0
Instagram वैसे भी काफी बवाल काट रखा है, और अब तीन नए फीचर आने वाले हैं। इनके बारे में पढ़ते ही, कोई भी कह देगा कि यह तीनों फीचर सोसाइटी में धमाल मचा देंगे। हमेशा की तरह यह फीचर भी सबसे पहले अमेरिका में रोल आउट हो रहा है। फिर यूरोपियन कंट्रीज को और बाद में दुनिया के बाकी देशों में रोल आउट किया जाएगा।

Instagram Map a new feature

Instagram Map अपने आप में गजब का फीचर है। Google Maps की तरह Instagram Map के माध्यम से आप अपनी लोकेशन तो शेयर कर ही सकते हैं लेकिन इससे एक कदम आगे लोकेशन बेस्ड कंटेंट भी सर्च कर सकते हैं। Instagram ने हाल ही में 400 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर का टारगेट अचीव कर लिया है। बहुत जल्दी Snap Map’s का बादशाह बनने जा रहा है। इंस्टाग्राम ने बताया कि मोबाइल एप्लीकेशन में इंस्टाग्राम मैप पर लोकेशन शेयरिंग डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहती है। जब यूजर इंस्टाग्राम ओपन करता है तब उसकी लोकेशन शेयर होती है। यानी कि इंस्टाग्राम के माध्यम से रियल टाइम लोकेशन अपडेट नहीं होता। Snap Map की तरफ से यह सुविधा मिलती है कि आप अपनी रियल टाइम लोकेशन शेयर कर सकते हैं या फिर उसे बंद कर सकते हैं। तब केवल मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करने पर ही लोकेशन शेयर होगी। 

इस फीचर में एक और बड़ी बात है। उदाहरण के लिए आपका मित्र किसी कॉफी हाउस में है और वहां से कोई स्टोरी पोस्ट करता है तो मैप के ऊपर आपको वह दिखाई देगा। इसी प्रकार यदि कोई व्यक्ति किसी नए फैशन स्टोर के बारे में कोई रील पोस्ट करता है तो मैप के माध्यम से आप भी उस फैशन स्टोर तक पहुंच सकेंगे। यदि आप कोई पोस्ट कर रहे हैं तो मैप के ऊपर एक शॉर्ट नोट भी छोड़ सकते हैं। 

Instagram Reposts New feature 

आज तक इंस्टाग्राम की तुलना TikTok से की जाती थी परंतु अब इंस्टाग्राम मोबाइल ऐप में भी X के रिट्रीट जैसा फीचर आने वाला है। आपको जो भी कंटेंट पसंद आता है उसे Reposts करके अपने फॉलोवर्स के साथ भी शेयर कर सकते हैं। 

Instagram Friends New feature 

इस फीचर को अमेरिका में रोल आउट किया जा चुका है। काफी अच्छा रिस्पांस मिला है इसलिए दुनिया भर में रोल आउट किया जा रहा है। इस फीचर के माध्यम से आप वह पोस्ट देख सकेंगे जिसको आपके फ्रेंड्स ने लाइक किया है, कमेंट किया है या फिर उसकी रिपोस्ट किया है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!