BHOPAL NEWS: गौतम नगर में महिला किराएदार का नाम लिखकर शेयर मार्केट ब्रोकर ने सुसाइड कर लिया

मध्य प्रदेश
। राजधानी भोपाल के गौतम नगर में एक शेयर ब्रोकर ने सुसाइड कर लिया। यह सुसाइड शेयर मार्केट में घाटे के कारण नहीं बल्कि महिला किराएदार के कारण किया गया। सुसाइड नोट में महिला किराएदार का नाम और नंबर लिखा है। शेयर ब्रोकर के पिता भारतीय प्रशासनिक सेवा के रिटायर्ड अधिकारी हैं। 

भोपाल में शेयर मार्केट ब्रोकर सौरभ भार्गव ने सुसाइड कर लिया

घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ कर रहे गोविंदपुरा पुलिस थाने के प्रधान आरक्षक इंदर सिंह के अनुसार 49 वर्षीय सौरभ भार्गव रिटायर्ड आईएएस श्री चंद्र प्रकाश भार्गव के पुत्र हैं, वह गौतमनगर में दो मंजिला मकान में अपने माता-पिता के साथ रहते थे। सौरभ घर से ही शेयर मार्केट का काम करते थे। सौरभ की पत्नी करीब 15 साल पहले उनको छोड़कर चली गईं। एमपी नगर में उनकी एक दुकान है जिसे उन्होंने नयन मल्होत्रा नाम की एक महिला को किराए पर दिया हुआ है।

सुसाइड नोट में नयन मल्होत्रा का नाम और नंबर

गुरुवार सुबह कामवाली बाई ने जब सौरभ के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खोला, उन्होंने स्वजनों को सूचना दी तब पिता ने झांककर देखा तो सौरभ फंदे से लटके थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया। सुसाइड नोट में सौरभ ने उनकी एमपीनगर स्थित दुकान को किराये पर लिए महिला किरायेदार नयन मल्होत्रा का नाम और उसका फोन नंबर लिखा है। साथ ही अपने माता-पिता से माफी मांगी है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!