पड़ोसियों के बीच विवाद दुनिया में कहां नहीं होता। India के सबसे पिछड़े Village से लेकर America और Australia की Posh Colony तक पड़ोसियों के बीच विवाद होते रहते हैं। कुछ पड़ोसी तो जैसे दूसरों को तंग करने में ही आनंद की तलाश करते हैं। ऐसे पड़ोसियों (Neighbors) से लाठी उठाकर झगड़ा करने से अच्छा है, नियमानुसार Action ले। Law की लाठी में आवाज नहीं होती परंतु निशान काफी समय तक दिखाई देते हैं।
नाली का विवाद किसके अधिकार क्षेत्र में आता है जानिए-
Know under whose jurisdiction the drain dispute falls
Neighbors के बीच विवाद (Controversy) का एक बड़ा कारण नाली भी होती है। कुछ पड़ोसी अपने घर के Doors को clean and tidy बनाए रखने के लिए नाली बंद कर देते हैं। इसके कारण आपके Doors पर नाली का गंदा पानी जमा होने लगता है। सामान्यतः ऐसे मामले (Affairs) में व्यक्ति Municipality में शिकायत करता है और Municipality नाली को अतिक्रमण मुक्त करा देती है परंतु यदि सड़क किनारे (Roadside) की नाली Municipality द्वारा नहीं बनवाई गई है तब विवाद का settlement मुश्किल हो जाता है।
इस प्रकार की बहुत सारी स्थितियों के Settlements के लिए Executive Magistrate को अधिकार दिए गए हैं। आप Collector अथवा Executive magistrate (SDM) से Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita, 2023 की धारा 166 के तहत कार्रवाई के लिए निवेदन कर सकते हैं। executive magistrate की ओर से Notice जारी करके विवाद के निपटारे की पहल की जाएगी। यदि तब भी निपटारा नहीं होता तो executive magistrate द्वारा Punitive actions लिया जाएगा। ✍️लेखक: बी.आर. अहिरवार (पत्रकार एवं विधिक सलाहकार, होशंगाबाद)। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article. डिस्क्लेमर - यह जानकारी केवल शिक्षा और जागरूकता के लिए है। कृपया किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से पहले बार एसोसिएशन द्वारा अधिकृत अधिवक्ता से संपर्क करें।