Business ideas - डेढ़ लाख की मशीन सवा लाख महीने की कमाई करवाएगी

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिसमें प्रोडक्ट या मशीन नए नहीं है लेकिन बिजनेस मॉडल नया है। इसके कारण सिर्फ डेढ़ लाख रुपए की मशीन से सवा लाख रुपए महीने की कमाई बड़ी आसानी से की जा सकती है। यह बिजनेस भारत के किसी भी शहर में सफल हो सकता है। क्योंकि इस प्रोडक्ट की जरूरत तो गांव में भी है। 

Best business opportunity ideas for beginners 

हर शहर में बच्चे होते हैं और बच्चे स्कूल कॉलेज पढ़ने जाते हैं। पढ़ाई में सबसे ज्यादा खर्च होने वाला प्रोडक्ट है बॉल पेन और नोटबुक। बॉल पेन के बिजनेस में इतना पैसा नहीं है। कई बड़ी कंपनी आ चुकी है। लेकिन नोटबुक के बिजनेस में अभी भी गुंजाइश है। बस थोड़ा सा बिजनेस मॉडल बदलना पड़ेगा। महंगाई बहुत बढ़ गई है, इसलिए लोगों को राहत देनी पड़ेगी।
एक ऑनलाइन वेबसाइट बनाएंगे। जहां पर लोग अपने आर्डर बुक कर सकते हैं। अपना यूनिक ऑफर यह रहेगा कि, अपन लोगों को रद्दी के बदले नोटबुक देंगे। वही न्यूजपेपर और कॉपी किताब की रद्दी। स्टेशनरी की रद्दी उसी के घर में मिलेगी जिसके घर में नोटबुक का ग्राहक होगा। इस प्रकार अपने लिए और ग्राहक के लिए दोनों के लिए विन विन सिचुएशन बन जाएगी।

अपन ₹2 प्रति किलो ज्यादा देंगे, फिर भी डबल मुनाफा होगा

मार्केट में रद्दी का जो रेट चल रहा है। अपन उससे ₹2 प्रति किलो ज्यादा देंगे। इसके कारण लोग अपनी तरफ आकर्षित हो जाएंगे। ₹2 प्रति किलो कम रेट पर रद्दी खरीदने पर भी अपन प्रॉफिट में रहेंगे। कोई रिटेल दुकानदारों का नेटवर्क बनाने की जरूरत नहीं है। बहुत नखरे दिखाते हैं। डायरेक्ट टू होम डिलीवरी करेंगे। इसके कारण नोटबुक की MRP मिल जाएगी। यानी यहां पर भी डबल मुनाफा हो जाएगा। 

यदि सिर्फ मशीन लेकर नोटबुक का प्रोडक्शन शुरू करेंगे तो मार्केट में पैर जमाना मुश्किल हो जाएगा। लेकिन डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर काम करने में थोड़ी मेहनत लगेगी, लेकिन रद्दी से जो प्रॉफिट होगा। उससे होम डिलीवरी की ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट निकल जाएगी। यानी होम डिलीवरी फ्री हो जाएगी। चलिए अब मशीन और प्रोडक्शन कॉस्ट की बात कर लेते हैं। बाद में प्रॉफिट की चर्चा करेंगे। 

कौन सी मशीन अच्छी रहेगी

नोटबुक मेकिंग के लिए वैसे तो High-end Auto मशीन 15 लाख रुपए मूल्य में मिलती है लेकिन स्टार्टअप के लिए इसकी जरूरत नहीं है। Fully Automatic मशीन 6 लाख से शुरू हो जाती है लेकिन अपन को इसकी भी जरूरत नहीं है। अपन Manual/Semi-Auto मशीन से शुरू करेंगे। मैन्युअल मशीन डेढ़ लाख रुपए में मिल जाती है। सेमी ऑटोमेटिक मशीन चाहिए तो ₹500000 में मिलेगी। अपने बिजनेस के हिसाब से मैन्युअल और सेमी ऑटोमेटिक मशीन की प्रोडक्शन कैपेसिटी काफी है। 

Manual / Semi-Automatic Machines

  • Prime Machinery (Semi-Automatic) – उत्पादन क्षमता: 3000 नोटबुक/दिन, कीमत: ₹1.9 लाख।
  • Laghu Udyog (Semi-Automatic) – स्टेनलेस स्टील बॉडी, कीमत: ₹1.55 लाख।
  • ASV Engineering (Semi-Automatic) – क्षमता 3000–5000/दिन, कीमत: ₹3.02 लाख।
  • RBI (Royal Business Industries) – मैनुअल मॉडल, कीमत ₹1.9 लाख। 
इसके अलावा और भी बहुत सारे विकल्प हैं। बताते हैं कि इस मशीन के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरर अमृतसर पंजाब में मिलते हैं। दूसरे नंबर पर अहमदाबाद गुजरात, फिर दिल्ली, कोयंबटूर तमिलनाडु और लुधियाना, पंजाब का नंबर आता है। इनमें से जो भी शहर आपके घर के नजदीक है आप वहां पर जाकर मशीन का डेमो देख सकते हैं। 

मशीन खरीदते समय ध्यान देने योग्य बातें

आपकी जरूरत (daily production capacity)
मशीन का ऑटोमेशन लेवल (manual/semi/full automatic)
Spare parts और सर्विस की उपलब्धता
बिजली खपत और ऑपरेटर की जरूरत
वॉरंटी और ट्रेनिंग सुविधा 

best new unique business ideas in hindi for students 

कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए यह बिल्कुल परफेक्ट बिजनेस है। क्योंकि अपन को जिन ग्राहकों की जरूरत है वह सब कॉलेज में ही मिलते हैं। आप होम डिलीवरी की जगह कॉलेज गेट पर डिलीवरी कर सकते हैं। सबको सुविधा रहेगी। आपकी कमाई भी होती रहेगी और पढ़ाई भी चलती रहेगी। 

Business ideas for women in india 

महिलाएं तो आजकल लड़ाकू विमान चल रही हैं, तो फिर यह छोटी सी मशीन चलाना कौन सी बड़ी बात है। फिर भी यदि थोड़ी दिक्कत होती है तो एक हेल्पर नियुक्त कर सकते हैं। खुद सेल्स एंड मार्केटिंग देखिए। यदि आप स्वयं होम डिलीवरी के लिए जाएंगे तो ज्यादा बिजनेस हो सकता है क्योंकि जहां पर भी होम डिलीवरी देनी है, ज्यादातर घरों में महिलाएं ही मिलती है। जब दो महिलाएं मिलती हैं तो दो बातें भी होती हैं और फिर संबंध बन जाता है। बिजनेस को स्थाई करने के लिए संबंध बहुत जरूरी होता है। 

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्ति शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करके काफी बढ़िया रिटर्न बना सकते हैं। सेमी ऑटोमेटिक मशीन से शुरू कीजिए। थोड़ा बड़ा वर्कशॉप बनाइए और होम डिलीवरी के लिए पूरी टीम नियुक्त कीजिए। अपने घर के आसपास नहीं बल्कि पूरे शहर में सप्लाई कीजिए। आपका अपना एक ब्रांड नाम होना चाहिए। धमाकेदार शुरुआत होगी तो बिजनेस भी अच्छा चल निकलेगा और मार्केट पर पकड़ भी बन जाएगी। अपने शहर के बाद आसपास के शहरों में सप्लाई शुरू करना है क्योंकि वहां पर तो केवल वेयर हाउस चाहिए। वर्कशॉप में हाई एंड ऑटोमेटिक मशीन लगा लेंगे। जिसके कारण प्रोडक्शन बढ़ जाएगा। 

Profitable business ideas in india 

गजब का प्रॉफिट होता है। एक नोटबुक को बनाने में करीब ₹8.50 रॉ मैटेरियल खर्च होता है। बिजली मजदूरी और मेंटेनेंस के लिए ₹1.30 जोड़ देते हैं। इस प्रकार ₹9.80 में एक नोटबुक तैयार हो जाती है। यह प्रतिदिन 500 नोटबुक प्रोडक्शन की स्थिति में होगा। यदि प्रोडक्शन बढ़ जाता है तो अन्य खर्चो वाली कास्ट कम हो जाएगी और यदि प्रोडक्शन कम होता है तो अन्य खर्चो वाली कास्ट डेढ़ रुपए भी हो सकती है। कुल मिलाकर अधिकतम ₹10 में नोटबुक बन जाएगी। 

मार्केट में यह नोटबुक ₹25 में मिलती है। अपनी यदि ₹20 में भी बेचेंगे तो ₹10 का प्रॉफिट होगा। एक दिन में मिनिमम 500 नोटबुक की बिक्री हुई तो ₹5000 प्रतिदिन की कमाई होगी, यानी कि डेढ़ लाख रुपए महीने। ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा तो रद्दी कागज से निकलने वाला है। इसलिए नोटबुक का पूरा पैसा अपना नेट प्रॉफिट होगा। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!