INDORE NEWS: अब भरी बरसात में भी सड़क की मरम्मत कर सकेंगे, जेट प्रेशर टेक्नोलॉजी

Bhopal Samachar
0
इंदौर
। जनकार्य प्रभारी श्री राजेंद्र राठौर ने बताया कि माननीय महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर में विकास कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज राजवाड़ा क्षेत्र में नवीन तकनीक से कोल्ड पैचवर्क थ्रू जेट प्रेशर टेक्नोलॉजी से डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री गोलू शुक्ला, प्रभारी श्री राजेंद्र राठौर, पार्षद सुश्री रूपाली पेंठारकर, अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री श्री डी आर लोधी एवं अन्य उपस्थित थे।

इंदौर नगर निगम जेट प्रेशर टेक्नोलॉजी वाला मध्य प्रदेश का पहला संस्थान

जनकार्य प्रभारी श्री राजेंद्र राठौर ने बताया कि यह कार्य अत्याधुनिक तकनीक कोल्ड पैचवर्क थ्रू जेट प्रेशर टेक्नोलॉजी द्वारा किया जाएगा। इस तकनीक की विशेषता यह है कि बरसात के मौसम में भी डामरीकरण कार्य सुचारू रूप से किया जा सकता है, जिससे शहरवासियों को खराब सड़कों से राहत मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि इस तकनीक का उपयोग अभी तक भारत में उत्तर भारत के राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश तथा दक्षिण भारत के राज्यों आंध्र प्रदेश एवं गोवा में किया जा रहा है। अब इंदौर नगर निगम इस तकनीक का प्रयोग करने वाला मध्यप्रदेश का पहला नगर निगम बनने जा रहा है।

यह उल्लेखनीय है कि उक्त कार्य का रेट एमपीयूएडीडी (MPUADD) में दिनांक 1 जुलाई 2025 को सम्मिलित किया गया था। उसके बाद इसका प्रयोग सर्वप्रथम नगर पालिक निगम इंदौर द्वारा प्रारंभ किया जा रहा है। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर नगर निगम का प्रयास है कि नई एवं आधुनिक तकनीकों के माध्यम से सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य तेजी से एवं उच्च गुणवत्ता के साथ किए जाएं। इस तकनीक के उपयोग से सड़कों की मजबूती बढ़ेगी, कार्य की गति तेज होगी तथा बारिश में होने वाली समस्याओं का समाधान मिलेगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!