इंदौर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं आयुक्त श्री शिवम के निर्देशानुसार नगर निगम की टीम द्वारा तहसीलदार एवं पटवारी की उपस्थिति में संयुक्त कार्रवाई करते हुए झोन क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 77 अंतर्गत खसरा क्रमांक 622 ग्राम कैलोद करताल में लगभग 3620 वर्गमीटर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
3620 वर्गमीटर सरकारी जमीन पर दुकान खोल ली थी
विदित हो कि झोन क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 77 अंतर्गत खसरा क्रमांक 622 ग्राम कैलोद करताल में लगभग 3620 वर्गमीटर शासकीय भूमि पर लाल सिंह पटेल द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लगभग 5000 पौधे रखकर नर्सरी का निर्माण किया गया था। अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया के निर्देशन में कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकर्ता को समक्ष में उपस्थित होकर पौधे हटाने के लिए निर्देशित किया गया था। नियमानुसार उसे तीन दिवस का समय प्रदान किया गया था। वर्तमान में लगभग 20 प्रतिशत पौधे हटाए जा चुके हैं एवं ट्रैक्टर लगाकर पौधों को हटाने का कार्य निरंतर जारी है। शासकीय भूमि की अनुमानित कीमत लगभग 5 करोड़ 43 लाख रुपये है।
नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने बताया कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर हित में की जा रही इस कार्रवाई के अंतर्गत भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर पुनः नगरवासियों के उपयोग एवं सार्वजनिक हित में लिया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से नगर निगम द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराई गई इस भूमि पर बृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। पौधरोपण एवं हरियाली बढ़ाकर न केवल पर्यावरण संतुलन सुनिश्चित किया जाएगा, बल्कि आसपास के क्षेत्र की सुंदरता और स्वच्छता में भी वृद्धि होगी।
नगर निगम इंदौर द्वारा अतिक्रमण हटाने की यह सतत कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार के अवैध कब्ज़े को रोका जा सके और शहर के विकास कार्यों में बाधा न आए।