USA में 5.5 करोड़ वीजा धारक विदेशियों की जांच शुरू, deportation की तैयारी

संयुक्त राज्य अमेरिका में इमीग्रेशन क्रैकडाउन के अंतर्गत 5.5 करोड़ वीजा धारक विदेशी नागरिकों की जांच शुरू हो गई है। अमेरिकी प्रशासन ज्यादा से ज्यादा लोगों को अमेरिका से बाहर निकालने के उद्देश्य से डॉक्यूमेंट की छानबीन कर रहा है। यह देखा जा रहा है कि क्या किसी विदेशी नागरिक ने इमीग्रेशन रूल्स का कोई ऐसा उल्लंघन किया है जिसके कारण उसे निर्वासित किया जा सके। 

अमेरिका से बड़े पैमाने पर वीजा धारक विदेशी नागरिकों को निर्वासित किया जाएगा

अमेरिका के विदेश विभाग ने बताया कि अमेरिकी वीजा प्राप्त सभी विदेशी नागरिकों की निरंतर जांच "continuous vetting" की जा रही है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि, क्या कोई ऐसा विदेशी नागरिक अमेरिका में रह रहा है जिसके डॉक्यूमेंट में ऐसी कोई कमी है जिसके कारण उसका वीजा रद्द किया जा सके। इस अभियान के तहत जितने भी ऐसे नागरिक मिलेंगे उन सबको संयुक्त राज्य अमेरिका से निर्वासित कर दिया जाएगा। अमेरिकी प्रशासन ने 5.5 करोड़ वीजा धारक विदेशी नागरिकों के डॉक्यूमेंट को अपनी जांच के दायरे में लिया है। 

अमेरिकी विदेश विभाग का आधिकारिक बयान

मंगलवार को ट्रंप प्रशासन द्वारा घोषणा की गई थी कि संयुक्त राज्य अमेरिका में रहने वाले विदेशी नागरिकों के सोशल मीडिया अकाउंट्स और "अमेरिका विरोधी" विचारों पर भी ध्यान दिया जाएगा। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि, यदि कोई ऐसा संकेत मिलता है कि, कोई विदेशी नागरिक जो अमेरिका में रह रहा है और एक सामान्य निर्धारित अवधि से ज्यादा समय से अमेरिका में रुका हुआ है, अथवा आपराधिक गतिविधियों में संलग्न हो गया है, अथवा अमेरिका की शांति और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा बन रहा है, अथवा किसी भी प्रकार के आतंकवादी संगठन का सदस्य है, अथवा किसी भी प्रकार के आतंकवादी संगठन या विचारधारा का समर्थन करता है, तो ऐसे व्यक्ति का वीजा तुरंत रद्द कर दिया जाता है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!