Business ideas - 2 साल में करोड़पति, इन्वेस्टमेंट सिर्फ 20 लाख, भारत का पहला स्टार्टअप होगा

0

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

यदि कुछ ऐसा करना है जो आज के पहले भारत में किसी ने नहीं किया है, तो आज का स्टार्टअप आइडिया आपके लिए एक करोड़ से अधिक मूल्य का है क्योंकि यह स्टार्टअप आइडिया आपको सिर्फ 2 साल में करोड़पति बना देगा। सिर्फ इतना ही नहीं, आप पूरे भारत में फेमस हो जाएंगे और आपकी अपनी राज्य सरकार एवं सेंट्रल गवर्नमेंट भी आपको सपोर्ट करेगी। 

Best business opportunity ideas for beginners 

भारत में किसानों की सबसे बड़ी प्रॉब्लम आज भी यही है कि, उनकी पूरी खेती प्रकृति और उनके अपने मैन्युअल एफर्ट्स पर डिपेंड करती है। अब किस हर रोज खेत में घूम-घूम कर मिट्टी में नमी, पौधों के बीच का तापमान, कीट प्रकोप और पोषक तत्वों की स्थिति की जांच नहीं कर सकता इसलिए फसल को भगवान भरोसे छोड़ देता है और जब कभी यदि कोई कीट प्रकोप दिखाई दे जाता है तो अनुमान के आधार पर दवाई का छिड़काव कर देता है। किस को ना तो यह मालूम होता कि कीड़ा कितना खतरनाक है और ना ही यह मालूम होता है कि इस कीड़े को करने के लिए कितनी दवाई की जरूरत है। दवाई बेचने वाला दुकानदार ही डॉक्टर होता है। वह जो बता देता है वही किसान को मानना पड़ता है। 

हम आपको बताते हैं कि आप किसानों की इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं। Automated Crop Monitoring Robot बनाइए। रोबोट का नाम सुनकर घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आपको रोबोट बनाना नहीं है बल्कि मशीनों को खरीद कर असेंबल करना है। बड़े ध्यान से समझिए अपन को क्या करना है:- 
सबसे पहले तीन सेंसर चाहिए 
  • Soil Moisture Sensor
  • Temperature & Humidity Sensor
  • Multispectral/Infrared Camera 
यहां कैमरा ही फसल में कीड़ों की और बीमारी की पहचान करने में किसान की मदद करेगा। 

अब तीन हार्डवेयर चाहिए 
  • 4-Wheel Rover Robot (Battery Operated, Solar Charging Option)
  • GPS Module + IoT Module
  • Microcontroller (Arduino / Raspberry Pi) 
इसमें केवल एक रोबोट ऐसी चीज है, जो भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है लेकिन कुछ विदेशी कंपनियां है जो आपको भारत में आपके अपने घर पर डिलीवरी दे सकती है। 

अब सॉफ्टवेयर डेवलप करना है 
  • AI Algorithm (disease & pest detection)
  • Mobile App (Data Dashboard in Hindi/English) 

हार्डवेयर यानी मशीन को असेंबल करने के बाद उसमें तीनों सेंसर फिट कर देने हैं और सॉफ्टवेयर के माध्यम से मोबाइल एप्लीकेशन को रोबोट के साथ कनेक्ट कर देना है। अब मोबाइल एप्लीकेशन के आदेश के अनुसार आपका रोबोट खेत में बिल्कुल वैसे ही चलेगा जैसे हवा में ड्रोन उड़ता है। या फिर जैसे मंगल ग्रह पर नस का रोबोट चल रहा है। मोबाइल एप्लीकेशन में आपको लगातार पता चला जाएगा, मिट्टी में नमी कितनी है, पौधों के बीच में तापमान कैसा है, फसल की स्थिति क्या है, यदि कोई कीड़ा लगा है तो वह कीड़ा कौन सा है, किस जगह पर है और कितनी संख्या में है। 

इस रोबोट की प्रोडक्शन कॉस्ट क्या होगी, विक्रय मूल्य क्या रख सकते हैं और आपका अपना नेट प्रॉफिट मार्जिन क्या होगा। सब कुछ अगले पैराग्राफ में बताएंगे। सबसे पहले तो आपको यह सुनिश्चित करना है कि अपना प्रोटोटाइप तैयार करने के बाद एक प्रयास इस दिशा में जरूर करें:- 

Government Support & Funding

  • AgriTech Startup Schemes (Startup India, NABARD Agri Incubation)
  • Digital Agriculture Mission 2025
  • Subsidy on Robotics & IoT from Ministry of Agriculture
  • Easy Funding from VC (Agritech India में बड़े निवेशक सक्रिय हैं: Omnivore, Ankur Capital, Accel) 

हम बिल्कुल नहीं कहते कि सरकार की सब्सिडी या फंडिंग पर डिपेंड होकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहिए लेकिन हम हमेशा कहते हैं कि सरकार का दरवाजा खटखटाकर जरूर देखना चाहिए। क्या पता लक्ष्मी स्वयं दरवाजा खोल दे। 

best new unique business ideas in hindi for students 

कॉलेज के विद्यार्थी और सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह बिजनेस आइडिया, जिंदगी बदल देने वाला स्टार्टअप आइडिया होगा। आप अपनी पढ़ाई के साथ प्रोटोटाइप पर काम कर सकते हैं। गवर्नमेंट सपोर्ट और फंडिंग के लिए आपके पास पर्याप्त समय है। आप अपना अच्छा प्रेजेंटेशन बना सकते हैं। भारत में Agri 4.0 Revolution के जनक बन सकते हैं। 

Business ideas for women in india 

5000 साल का भारतीय इतिहास इस बात का गवाह है कि, सपनों को सच कर देने का साहस और साली का जैसा भारतीय महिलाओं में है, किसी में नहीं है। बस एक बार ठीक प्रकार से बिजनेस आइडिया समझ लीजिए और अपने प्रोजेक्ट की ड्राफ्टिंग शुरू कर दीजिए। सपोर्ट करने के लिए टीम तो मिल ही जाती है। 

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी अपनी लाइफ की सेकंड इनिंग में यदि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक स्टार्टअप पर काम करते हैं तो यह अपने आप में बड़े ही प्राउड की बात होती है। आपके पास एक्सपीरियंस भी है, टाइम भी है और इन्वेस्ट करने के लिए पैसा भी है। इन सबके साथ, सबसे बड़ी बात यह है कि आपके पास कॉन्टैक्ट्स भी है। इधर गवर्नमेंट सपोर्ट के लिए कब-कहां और किसी से मिलना है। ट्रायल के लिए कौन सा किस सपोर्ट करेगा। आपको सब पता है। आपका एक्सपीरियंस और सामाजिक व्यवहार इस स्टार्टअप की सफलता के लिए सबसे शानदार काम करेगा। 

Profitable business ideas in india 

  • AI Software Development – ₹6-8 लाख
  • App Development – ₹4-5 लाख
यह आपका वन टाइम इन्वेस्टमेंट है। अब अपन अपनी यूनिट की प्रोडक्शन कॉस्ट देख लेते हैं। 
  • Hardware & Sensors – ₹80,000 – ₹1,20,000
  • Software License & App Integration – ₹20,000
  • Assembly & Packaging – ₹10,000
  • Total Per Unit Cost = ₹1.2 – ₹1.5 लाख 

इस प्रकार अपन को एक यूनिट डेढ़ लाख रुपए में तैयार होकर मिल जाएगी। यदि अपन इसको ₹300000 में बेचते हैं तो प्रत्येक यूनिट पर डेढ़ लाख रुपए का ग्रॉस प्रॉफिट होगा। इसमें से 50% खर्चा निकाल देते हैं तो 75000 प्रति यूनिट नेट प्रॉफिट होगा। यदि पहले साल में केवल 100 यूनिट बिक गए तो पहले साल का आपका नेट प्रॉफिट ₹7500000 होगा। दूसरे साल में आपका नेट प्रॉफिट 1 करोड़ से ज्यादा हो जाएगा।  

आपके ग्राहकों में सामान्य किसान नहीं बल्कि करोड़पति कारोबारी और ब्यूरोक्रेट्स, डॉक्टर आदि करोड़पति सरकारी कर्मचारियों के फार्म हाउस, सरकार के फार्म हाउस और उद्यानिकी विभाग के सभी उद्यान, फार्मिंग के क्षेत्र में काम करने वाली विभिन्न बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां होंगे। स्टार्टअप में हमेशा पहले ट्रायल दमदार होना चाहिए। एक बार आपका रोबोट अंबानी के फार्म हाउस में घूमने लगा तो आपके गांव का जमीदार रोबोट खरीदने के लिए खुद चल कर आएगा।Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article. 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!