जयपुर राजस्थान की 12 साल पुरानी इंफ्रास्ट्रक्चर और रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी का आईपीओ ओपन होने वाला है लेकिन आईपीओ ओपन होने के पहले ही GRAY MARKET PREMIUM 50% हो गया। 19 तारीख को मार्केट का सेंटीमेंट ऐसा बदला कि GMP हर रोज बढ़ रहा है। 18% > 33% > 43% और अब 50%, आईपीओ 3 सितंबर को लिस्ट होगा। यदि ग्रे मार्केट प्रीमियम इसी तरह बढ़ता रहा तो IPO LISTING GAIN वालों को 100% रिटर्न मिल सकता है।
Current Infraprojects IPO Detail
करंट इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी मूल रूप से एक इंफ्रास्ट्रक्चर एवं रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है जो अपने ग्राहकों को सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और वॉटर इंजीनियरिंग की सर्विस देती है। स्थापना 31 दिसंबर 2013 को जयपुर राजस्थान में हुई थी। कंपनी के प्रमोटर ने कंपनी को अपना एक फार्म हाउस लीज पर दे रखा है। कंपनी "याहवी द फार्महाउस" (YAHVI The Farmhouse) नामक एक फार्महाउस का भी संचालन करती है। कंपनी अब तक भारत के 12 राज्यों में काम कर चुकी है और पिछले तीन सालों में कंपनी ने त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और केरल राज्यों में अपने प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूर्ण किए हैं।
कंपनी के प्रमोटर्स
- श्री सुनील सिंह गंगवार (Mr. Sunil Singh Gangwar)
- श्रीमती सुजाता गंगवार (Mrs. Sujata Gangwar)
- श्री देवव्रत सिंह (Mr. Devvrath Singh)
- श्री सत्यव्रत सिंह (Mr. Satyavrat Singh)
Current Infraprojects IPO - opening, closing, allotment, listing, date
- IPO Open Date - Tue, Aug 26, 2025
- IPO Close Date - Fri, Aug 29, 2025
- Tentative Allotment - Mon, Sep 1, 2025
- Initiation of Refunds - Tue, Sep 2, 2025
- Credit of Shares to Demat - Tue, Sep 2, 2025
- Tentative Listing Date - Wed, Sep 3, 2025
Current Infraprojects IPO - investment and GMP
- Face Value - ₹10 per share
- Issue Price Band - ₹76 to ₹80 per share
- Lot Size - 1,600 Shares
- Investment - ₹2,56,000
- GMP- 50%
Current Infraprojects IPO GMP
दिनांक 2 अगस्त से ग्रे मार्केट में कंपनी के ऊपर नजर रखी जा रही थी। दिनांक 19 अगस्त को कंपनी ने जैसे ही अपना आईपीओ प्राइस ₹80 घोषित किया ग्रे मार्केट में ₹15 प्रीमियम पर सौदेबाजी शुरू हो गई। 20 तारीख को प्रीमियम बढ़कर 27 रुपए 21 अगस्त को ₹35 और 22 अगस्त को ₹40 हो गया। ₹80 के शेयर के लिए ₹40 प्रीमियम। यदि इसी प्रकार हर रोज प्रीमियम की राशि बढ़ती रही तो 3 सितंबर लिस्टिंग वाले दिन कितनी हो जाएगी। यदि नहीं भी बड़ी और यही स्थिति बनी रही तब भी 50% IPO LISTING GAIN मिलेगा। अपने इन्वेस्टमेंट पर सिर्फ 6 दिन में 50% का बंपर रिटर्न।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।