Madhya Pradesh: सरकारी स्कूल के छात्रावास में फूड प्वाइजनिंग से बच्चे की मौत, अधीक्षक सस्पेंड

0
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के अंतर्गत एक सरकारी स्कूल के छात्रावास में फूड पॉइजनिंग के कारण एक बच्चे की मौत हो गई। घटना वाले दिन छात्रावास में सिर्फ 14 विद्यार्थी उपस्थित थे और विषाक्त भोजन के कारण सभी 14 विद्यार्थियों की तबीयत खराब हुई। इनमें से एक विद्यार्थी की मृत्यु हो गई है जबकि दो अभी भी गंभीर है। इस घटना के बाद छात्रावास अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। 

हरदुलीकलॉ शासकीय सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास का मामला

जबलपुर कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के विकासखण्ड कुड़ेश्वरधाम के अंतर्गत हरदुलीकलॉ स्थित शासकीय सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास के चौदह वर्षीय छात्र राजकुमार धुर्वे की मृत्यु की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुँचकर हालात का जायजा लिया। टीम में शामिल चिकित्सकों द्वारा छात्रावास में रह रहे सभी छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है। स्वास्थ्य परीक्षण में छात्रावास के सभी बच्चे स्वस्थ्य पाये गये हैं। जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखे हुये है तथा सतर्कता के तौर पर सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। 

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि हरदुली कलां स्थित शासकीय सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास के चौदह बच्चों को 20 अगस्त की सुबह सर्दी-खांसी की शिकायत हुई थी। इन चौदह बच्चों में से तीन बच्चों को पेट दर्द एवं बुखार की शिकायत भी थी। छात्रावास के कर्मचारियों द्वारा स्थानीय स्तर पर इन सभी बच्चों का प्रारंभिक उपचार करवाया गया और देखभाल के लिये उन्हें घर भिजवा दिया गया था। 

छात्रावास से घर भेजे गये इन बच्चों में से ग्राम बिलटुकरी निवासी 14 वर्षीय राजकुमार धुर्वे पिता जानू सिंह धुर्वे की 21 अगस्त को तबियत खराब होने पर उसके परिजनों द्वारा कुण्डेश्वरधाम स्थित शासकीय अस्पताल लाया गया। जहाँ से इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। 

कलेक्टर श्री सक्सेना ने बताया कि छात्र राजकुमार धुर्वे की मृत्यु की सूचना प्राप्त होते ही जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत एवं अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड के नेतृत्व में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की टीम भेजकर हरदुलीकलां छत्रावास में सभी 22 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। टीम के साथ गये चिकित्सा दल द्वारा किये गये स्वास्थ्य परीक्षण में ये सभी बच्चे स्वस्थ्य पाये गये। 

कलेक्टर श्री सक्सेना ने बताया कि 20 अगस्त को बामार होने पर प्रारंभिक उपचार के बाद घर भेजे गये चौदह बच्चों में से दो बच्चे वापस छात्रावास आ गये हैं और ये दोनों पूरी तरह स्वस्थ्य हैं। शेष 11 बच्चों से दूरभाष पर संपर्क किये जाने पर उनका स्वास्थ्य भी बेहतर बताया गया है। इसके बावजूद चिकित्सा दलों को उनके घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं। आवश्यकता होने पर इन बच्चों को उपचार के लिये जिला अस्पताल शिफ्ट किया जायेगा। 

लोकल मीडिया: 11 बच्चे बीमार दो गंभीर

इधर जबलपुर की लोकल मीडिया में प्रकाशित खबरों में बताया गया है कि सभी 11 बच्चे बीमार है और स्कूल आने की स्थिति में नहीं है। बच्चों ने बताया कि छात्रावास में बहुत ही घटिया खाना मिलता है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चों के पेरेंट्स से फोन पर बात करके कहा है कि हेल्थ रिकवरी के लिए बच्चों को घर पर ही रखें क्योंकि छात्रावास में पौष्टिक भोजन और देखभाल संभव नहीं है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!