Ganesh Chaturthi Muhurat 2025 Date and Time: पंचांग के अनुसार प्रतिमा के गृह प्रवेश, स्थापना और पूजा का मुहूर्त

0
श्री गणेश उत्सव पूरे भारत के अतिरिक्त नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड, इंडोनेशिया, जापान, तिब्बत, सिंगापुर, मलेशिया, मॉरीशस, फिजी, कनाडा, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान इत्यादि देशों में भी मनाया जाता है। श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुहूर्त का विशेष महत्व होता है। आचार्य कमलांश कहते हैं कि, ज्यादातर लोग श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रतिमा की पूजा के मुहूर्त का विचार करते हैं और ज्यादातर पुजारी प्रतिमा के गृह प्रवेश मुहूर्त को, प्रतिमा के पूजा का मुहूर्त बता देते हैं। श्री गणेश विघ्नहर्ता है, इसलिए मुहूर्त की त्रुटि हो जाने पर भी कोई दंड नहीं मिलता है लेकिन यदि निर्धारित मुहूर्त के अनुसार भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का गृह प्रवेश, स्थापना और पूजा करेंगे तो आने वाले 10 दिनों में आपके जीवन में अमूल्य परिवर्तन और मनोकामना पूर्ति की संभावना बढ़ जाती है। 

श्री गणेश प्रतिमा का गृह प्रवेश मुहूर्त 

श्री गणेश चतुर्थी तिथि का प्रारंभ दिनांक 26 अगस्त को 1:54 PM से हो जाएगा एवं तिथि का समापन 27 अगस्त 2025, 3:44 PM पर होगा। भारतीय संस्कृति में उदया तिथि का महत्व होता है। अर्थात जिस स्थिति में सूर्य का उदय होता है, व्रत एवं त्योहार के लिए वही तिथि उपयुक्त मानी जाती है।  निर्णयसिन्धु और धर्मसिन्धु जैसे ग्रंथों में स्पष्ट कहा गया है: “सूर्योदयवेलायां या तिथिः सा एव ग्राह्या।” अर्थात श्री गणेश चतुर्थी निर्भय रूप से दिनांक 27 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन राहुकाल का प्रारंभ दोपहर 12:00 से 2:00 PM बजे तक रहेगा। इसलिए श्री गणेश प्रतिमा का गृह प्रवेश मुहूर्त निम्न अनुसार रहेगा। 
  • भारत (IST, UTC+5:30) - 11:00 AM – 12:00 PM
  • नेपाल (NPT, UTC+5:45) - 11:15 AM – 12:15 PM
  • श्रीलंका (SLST, UTC+5:30) - 11:00 AM – 12:00 PM
  • अफगानिस्तान (AFT, UTC+4:30) - 10:00 AM – 11:00 AM
  • मॉरीशस (MUT, UTC+4:00) - 9:30 AM – 10:30 AM
  • थाईलैंड (ICT, UTC+7:00) - 12:30 PM – 1:30 PM
  • इंडोनेशिया (WIB, UTC+7:00) - 12:30 PM – 1:30 PM
  • सिंगापुर (SGT, UTC+8:00) - 1:30 PM – 2:30 PM
  • मलेशिया (MYT, UTC+8:00) - 1:30 PM – 2:30 PM
  • तिब्बत / चीन (CST, UTC+8:00) - 1:30 PM – 2:30 PM
  • जापान (JST, UTC+9:00) - 2:30 PM – 3:30 PM
  • ऑस्ट्रेलिया (AEST, UTC+10:00) - 3:30 PM – 4:30 PM
  • फिजी (FJT, UTC+12:00) - 5:30 PM – 6:30 PM
  • दक्षिण अफ्रीका (SAST, UTC+2:00) - 7:30 AM – 8:30 AM
  • फ्रांस (CET, UTC+1:00) - 6:30 AM – 7:30 AM
  • जर्मनी (CET, UTC+1:00) - 6:30 AM – 7:30 AM
  • यूनाइटेड किंगडम (GMT, UTC+0:00) - 5:30 AM – 6:30 AM
  • कनाडा (EST, UTC-5:00) - 12:30 AM – 1:30 AM (Toronto/Montreal)
  • अमेरिका (EST, UTC-5:00) - 12:30 AM – 1:30 AM (New York/Washington DC)
  • PST (UTC-8:00): 9:30 PM – 10:30 PM (California, एक दिन पहले)

श्री गणेश प्रतिमा स्थापना और पूजा का मुहूर्त

भगवान श्री गणेश का जन्म मध्यान्ह में हुआ था। अर्थात श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना और पूजा दोपहर के बाद की जानी चाहिए। लेकिन भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12:00 बजे शाम 4:00 बजे तक रोग एवं उद्वेग बेला में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापना और पूजा उचित नहीं है। शाम को 5:30 से 6:30 बजे तक लाभ बेला में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना और पूजा सर्वोत्तम है। 

शुभ बेला में भगवान श्री गणेश का घर में आगमन होगा और लाभ बेला में उनकी स्थापना और पूजा होगी। इस प्रकार भगवान श्री गणेश के साथ शुभ और लाभ आएंगे। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!