Business ideas - 1 लाख मासिक कमाई वाला लोकल होममेड ब्रांड जो ऑनलाइन और एक्सपोर्ट भी हो सकता है

0

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

भारत की एक पहचान, एक ऐसा प्रोडक्ट जिसने दुनिया को भारत का दीवाना बना दिया था। डच और ब्रिटेन के व्यापारियों ने जिसके लिए क्या कुछ नहीं किया। यहां तक की जो कोई भी लूटपाट करने के लिए आया, इस एक प्रोडक्ट के कारण यही का परमानेंट निवासी बन गया। लगभग 300 साल बाद एक बार फिर पूरी दुनिया में इस प्रोडक्ट का डंका बजाना शुरू हो गया है। डिमांड क्रिएट हो गई है और आप बिक्री भी आसान हो गई है। यानी अपना बिजनेस शुरू करने के लिए यह बिल्कुल परफेक्ट टाइम है। सिर्फ अपने लोकल एरिया में करेंगे तो भी एक लाख महीने की कमाई आराम से हो जाएगी। थोड़ा सा आगे बढ़ाना चाहे तो ऑनलाइन के माध्यम से पूरे भारत में और दुनिया भर में एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं। 

Best business opportunity ideas for beginners 

Indian Spices यानी भारतीय मसाले, यही वह प्रोडक्ट है जिसने लूटपाट करने आए मुगल बादशाहों को भारत का नागरिक बना दिया, डच और अंग्रेजों को भारत की तरफ आकर्षित किया। क्योंकि 300 साल पहले भी दुनिया भर में भारतीय मसालों की जबरदस्त डिमांड थी। स्वाद की दीवानगी का आलम यह था कि डच और अंग्रेज व्यापारियों के बीच में इस बात का युद्ध हो गया था कि भारत के मसाले कौन खरीदेगा।

एक बार फिर वही दौर शुरू हो गया है। भारत के तीखे मसाले जिनको अब "करी पाउडर" कहा जाने लगा है, पूरी दुनिया में अपनी धाक जम रहे हैं। अकेले यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका में 15000 रेस्टोरेंट खुल गए हैं। यूनाइटेड किंगडम और मिडिल ईस्ट, भारतीय मसालों का आज भी सबसे बड़ा बाजार है। और भारत की स्थिति आप जानते ही हैं। यहां फूड लवर्स की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। 

100% Pure, Homemade, No Preservative

वैसे तो भारतीय बाजार में MDH, Everest, Catch, Badshah जैसे ब्रांड पहले से मशहूर हैं, लेकिन लोकल/होममेड ब्रांड की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसलिए अब बिल्कुल सही समय आ गया है जब भारत के हर शहर में "100% Pure, Homemade, No Preservative" करी पाउडर के प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाना चाहिए। हर शहर से एक लोकल ब्रांड मार्केट में दिखाई देना चाहिए। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसमें मसालों की मात्रा के साथ-साथ बनाने वाले के हाथ का बड़ा महत्व होता है। आपको केवल इतना करना है कि जिसके हाथ में स्वाद है, वह आपकी टीम का सदस्य होना चाहिए। टोटल इन्वेस्टमेंट अधिकतम ढाई लाख रूपए है जिसका ब्रेकअप इस प्रकार है:- 
  • Grinder Machine (Pulverizer, 10–15 Kg/hr) – ₹70,000
  • Roaster Machine (भुनाई के लिए) – ₹50,000
  • Sealing & Packaging Machine – ₹60,000
  • Weighing Machine – ₹5,000
  • कच्चा माल (मसाले, 100 किलो) – ₹30,000
  • ब्रांडिंग/पैकिंग डिजाइन – ₹10,000 
यहां अपन ने मशीनों की अधिकतम प्राइस को कैलकुलेट किया है। कुछ मशीन इससे सस्ती भी आती है। लेकिन अपन ने बेस्ट क्वालिटी की मशीनों का चुनाव किया है। 

करी पाउडर बनाने का तरीका, रेसिपी आपको बड़ी आसानी से मिल जाएगी और हो सकता है आपको पता भी हो या फिर आपके परिवार में किसी को भी पता हो सकता है। आज भी भारत में बहुत सारे लोग अपनी घरेलू मिक्सर ग्राइंडर से अगले 6 महीने तक के लिए करीब पाउडर का स्टॉक बना लेते हैं। कच्चा मसाला खरीदने के लिए इंदौर, नागौर, कोयम्बटूर, दिल्ली सबसे अच्छी मसाला मंडी मानी जाती है। बस आपको FSSAI License (Food Business License) लेना है और अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

मार्केटिंग स्ट्रेटजी 

  • लोकल किराना स्टोर और सुपरमार्केट में सप्लाई करें।
  • Amazon, Flipkart, Meesho जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग करके पूरे भारत में बिक्री कर सकते हैं। कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऐसे भी है जो आपके प्रोडक्ट को डायरेक्ट एक्सपोर्ट करेंगे।
  • WhatsApp / Facebook / Instagram पर फूड रेसिपी और शॉर्ट वीडियो बनाकर अपने ब्रांड का प्रमोशन करें।
बस एक बार ध्यान रखना है कि आपकी पैकेजिंग Attractive होनी चाहिए और "100% Pure, Homemade, No Preservative" टैगलाइन का इस्तेमाल करें। यह टैगलाइन ही लोगों को अपील करेगी। 

best new unique business ideas in hindi for students 

सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे, और कॉलेज में पढ़ रहे हैं विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ इंडियन स्पाइस करी पाउडर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जितना भी समय मिलता है, उसमें से आधा प्रोडक्शन के लिए दीजिए और आधा समय अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग पर खर्च कीजिए। आजकल तो रैपीडो और उबर वाले लोकल में सप्लाई करने लगे हैं। कोई आपके घर से ले जाएगा, किसी को आप होम डिलीवरी दे सकते हो। 

Business ideas for women in india 

स्वाद की बात तो हमेशा महिलाओं के साथ ही होती है। हाथ में स्वाद के जिस जादू की बात इस बिजनेस आइडिया के शुरू में की गई है, वह प्राकृतिक तौर पर महिलाओं में होता है। मसाले वही होंगे लेकिन यदि भारतीय महिलाएं अपने हाथ से मिला देंगी तो स्वाद बढ़ जाता है। केंद्र और राज्य सरकार की बहुत सारी योजनाएं महिलाओं को बिजनेस के लिए सपोर्ट कर रही है। मार्केट में सप्लाई करने के अलावा आप अपना लोकल डिस्प्ले, आउटलेट और कैनोपी लग सकते हैं। बस एक बार मार्केट में डिमांड क्रिएट हो गई, तो फिर सप्लाई नेटवर्क अपने आप बनता चला जाएगा। 

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों के लिए या बड़ा परफेक्ट टाइम है, जब आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। इंडियन स्पाइस के बारे में आपको काफी अच्छी जानकारी होगी, क्योंकि आपने अपने घर में मसाला पाउडर बनते हुए देखा होगा। बस वही सब कुछ दोबारा से करना है। थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करेंगे। एक टीम बना लेंगे और उसे गाइड कर देंगे तो ऐसे धांसू और दमदार रिजल्ट आएंगे, जो आपकी टीम ने भी नहीं सोचे होंगे।

Profitable business ideas in india 

करी पाउडर की शेल्फ लाइफ (shelf life) सामान्य तौर पर 8 महीने होती है। यदि एयर टाइट पैकिंग करी है तो यह 12 महीने हो सकती है। 1 किलो करी पाउडर बनाने के लिए पैकेजिंग सहित टोटल खर्चा अधिकतम ₹220 आता है जबकि मार्केट में ₹600 में बड़ी आसानी से बिक जाता है। 40% का प्रॉफिट मार्जिन मिलता है। ढाई लाख रुपए वाली यूनिट से 1 महीने में लगभग 2000 किलो करी पाउडर बना सकते हैं। यदि होलसेल मार्केट में ₹400 किलो के भाव से भी बिक्री हो गई तो आपका टोटल रेवेन्यू लगभग ₹300000 और नेट प्रॉफिट मार्जिन ₹90000 से अधिक होगा। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article. 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!