Elon Musk ने अमेरिका में Apple और ChatGPT के खिलाफ मुकदमा ठोक दिया, AI की आजादी की लड़ाई

0
दुनिया के सबसे अमीर आदमी और artificial intelligence startup, xAI (XAAI.PVT) के फाउंडर एलोन मस्क ने अमेरिका की Texas federal district court में Apple (AAPL) and OpenAI (OPAI.PVT) के खिलाफ Sherman Act की धारा एक और दो कि उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुकदमा ठोक दिया है। 

Sherman Act की धारा एक और दो में क्या प्रावधान है

अमेरिका में Sherman Act की धारा एक और दो ग्राहकों के हितों विशेष रूप से ग्राहकों की स्वतंत्रता की रक्षा करती है। इस कानून के तहत अमेरिका में कोई भी व्यापारी अथवा सरकार अपने नागरिकों को किसी एक कंपनी की वस्तु खरीदने के लिए अथवा उसकी सेवाएं लेने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अमेरिका में रेलवे यह नियम नहीं बन सकता है कि ट्रेन में ग्राहकों को केवल "रेल नीर" दिया जाएगा। 

Elon Musk को iPhone और ChatGPT से क्या प्रॉब्लम है

अपने मुकदमे में एलॉन मुस्क ने बताया है कि AI-powered chatbots के 80% बाजार पर ChatGPT का अधिकार है और स्मार्टफोन के 65% मार्केट पर एप्पल कब्जा किया बैठा हुआ है। इस प्रकार संयुक्त राष्ट्र का अधिकतम बाजार इन दोनों कंपनियों के पास है। अब इन दोनों कंपनियों ने मिलकर एप्पल के आईफोन में ChatGPT का इंटीग्रेशन कर दिया है। इसके कारण एप्पल का आईफोन उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को ChatGPT के अलावा कोई दूसरा Generative AI chatbot उपयोग करने का मौका ही नहीं मिल रहा है। यदि वह चाहते भी है तो कोई दूसरा Generative AI chatbot का उपयोग नहीं कर सकते हैं। इस प्रकार यह इंटीग्रेशन बाजार पर एकाधिकार स्थापित करने की साजिश का अपराध है। 

एलॉन मुस्क का कहना है कि इस प्रकार के गठबंधन और इंटीग्रेशन उन सभी AI-powered “super apps” के लिए खतरा है जो सभी प्रकार के स्मार्टफोन को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं और यूजर्स की स्वतंत्रता को ध्यान में रखते हुए ऑपरेट करते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!