मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर भोपाल की लोकल छुट्टी घोषित कर दी है।
भोपाल में गणेश चतुर्थी की छुट्टी कहां लागू कहां नहीं
उपरोक्त जानकारी की पुष्टि करते हुए कलेक्टर के जनसंपर्क अधिकारी विजय/अरुण शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य शासन द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश के तहत 27 अगस्त, बुधवार को गणेश चतुर्थी पर केवल भोपाल शहर के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल कॉलेज एवं निजी संस्थानों पर लागू होंगे। प्राइवेट स्कूल कॉलेज में भी यह अवकाश आदेश लागू होगा। जबकि सामान्य दुकानदार अपने प्रतिष्ठान संचालित कर सकते हैं, परंतु यदि उनके कर्मचारी अवकाश पर जाना चाहता है तो उसे ड्यूटी पर रहने के लिए बाध्य नहीं कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि, भोपाल में गणेश पूजा के प्राचीन अवशेष स्टेट म्यूजियम में 9वीं से 12वीं शताब्दी की गणेश प्रतिमाओं के रूप में देखे जा सकते हैं, जो परमार और कलचुरी काल से संबंधित हैं। ये मूर्तियां हिंगलाजगढ़ (मंदसौर) और नेमावर (देवास) जैसे स्थानों से प्राप्त हुई हैं।
पीपल चौक में भोपाल के राजा
भोपाल में पीपल चौक को "भोपाल के राजा" गणेश के रूप में जाना जाता है। 1947 के बाद से यहां श्री गणेश महोत्सव का आयोजन श्री डोल ग्यारस समारोह समिति द्वारा नियमित रूप से किया जाता है। इस स्थान पर चांदी के सिंहासन पर गणेशजी की प्रतिमा स्थापित की जाती है, साथ में रिद्धि-सिद्धि और उनके पुत्र शुभ-लाभ की मूर्तियां भी होती हैं। यह आयोजन भोपाल में गणेश उत्सव का प्रमुख केंद्र बन गया है।