गांधी मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल कोर्स एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू - COLLEGE ADMISSION

0
भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के साथ 12वीं (PCB) पास विद्यार्थियों के लिए भोपाल स्थित शासकीय गांधी मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

कोर्स के नाम: जिनमें एडमिशन मिलेगा

  • डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (DMLT)
  • डिप्लोमा इन रेडियोग्राफी (DRT)
  • डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी (DOTT)
  • डिप्लोमा इन इमरजेंसी एंड ट्रॉमा केयर टेक्नोलॉजी (DETCT)
  • आवेदन की अंतिम तिथि और प्रक्रिया

प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 तय की गई है।

आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.gmcbhopal.net से या इस लिंक से डाउनलोड किए जा सकते हैं। 600 रुपए की आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी, जिसकी रसीद (स्क्रीनशॉट की फोटोकॉपी) आवेदन पत्र के साथ संलग्न करनी होगी। भरा हुआ आवेदन पत्र और सभी जरूरी दस्तावेज डीन कार्यालय, गांधी मेडिकल कॉलेज (भोपाल) में 18 अगस्त 2025 की दोपहर 5 बजे तक जमा करना अनिवार्य है।

हामिद अस्पताल में मिलेगा प्रैक्टिकल प्रशिक्षण

इन कोर्स में विद्यार्थियों को हमीदिया अस्पताल व संबद्ध स्वास्थ्य संस्थानों में प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को आधुनिक उपकरण, लैब सुविधाएं और अनुभवी फैकल्टी का मार्गदर्शन मिलेगा।
पैरामेडिकल स्टाफ की मांग स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है। इन कोर्सों के बाद विद्यार्थी सरकारी और निजी अस्पतालों, डायग्नोस्टिक सेंटर, लैबोरेटरी और हेल्थकेयर कंपनियों में रोजगार पा सकते हैं। इसके अलावा उच्च शिक्षा के अवसर भी उपलब्ध हैं, जैसे बैचलर डिग्री और स्पेशलाइज्ड कोर्स।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!