1945 जब अमेरिका ने दुनिया का पहला परमाणु बम बनाया तब से लेकर आज तक अमेरिका की जमीन पर खड़े होकर किसी भी देश ने किसी भी दूसरे देश पर परमाणु हमले की धमकी नहीं दी थी लेकिन आज पाकिस्तान के सर्वेसर्वा असीम मुनीर ने भारत सहित आधी दुनिया को धमकाते हुए कहा है कि, हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं और अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे। यहां उल्लेख कर देना उचित होगा कि असीम मुनीर सहित पाकिस्तान के सभी बड़े नेताओं और अधिकारियों ने दुबई में प्रॉपर्टी खरीद ली है। कई अधिकारियों ने तो अपना परिवार भी शिफ्ट कर दिया है।
सिंधु नदी पर बांध बनाया तो हम भारत के बांध पर मिसाइल अटैक करेंगे: पाकिस्तान
दिप्रिंट की रिपोर्ट में कहा गया है कि असीम मुनीर ने ये धमकी, टाम्पा स्थित ग्रैंड हयात होटल में पाकिस्तान मूल के कारोबारी अदनान असद की तरफ से रखे गये एक डिनर कार्यक्रम में दी है, जिसमें करीब 120 पाकिस्तानी डायस्पोरा के सदस्य मौजूद थे। डिनर में मौजूद सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया है कि फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अपनी परमाणु धमकी के बाद सिंधु जल संधि पर टिप्पणी की और कहा, कि भारत द्वारा इसे स्थगित करने के फैसले से 25 करोड़ लोग भुखमरी के खतरे में पड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि "हम भारत द्वारा बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वह ऐसा करेगा, तो हम उसे 10 मिसाइल हमले में नष्ट कर देंगे।" असीम मुनीर ने कार्यक्रम में आगे कहा कि "सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है। हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है, अल-हम्दुलिल्लाह।"
इंडियन आर्मी के ने कहा: पाकिस्तान के साथ जल्दी ही युद्ध होगा
इधर भारतीय थलसेना के अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी का कहना है कि पाकिस्तान के साथ जल्दी ही ऑल आउट वॉर हो सकता है। इसके लिए हम अपने स्तर पर पूरी तैयारी कर रहे हैं। यह बयान उन्होंने आईआईटी मद्रास में अग्निशोध यानी इंडियन आर्मी रिसर्च सेल (IARC) के उद्घाटन समारोह के दौरान दिया। जनरल द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि सरकार ने इस अभियान में सेना को पूरी छूट दी थी। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन पारंपरिक युद्ध की तरह नहीं था, बल्कि इसे ग्रे जोन में अंजाम दिया गया, जहां दोनों पक्ष एक-दूसरे की अगली चाल से अनजान थे। उन्होंने इसे शतरंज की तरह बताया, जहां हर चाल रणनीतिक महत्व रखती है। उन्होंने कहा कि अगले युद्ध में भारत की सभी सेनाएं साथ मिलकर लड़ेंगी।