मौसम: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में अचानक घनघोर बारिश होने वाली है, इन संकेतों पर ध्यान दें - Weather Forecast

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मानसून के पूर्वानुमान से अलग ब्रेकिंग न्यूज़ आ रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने सेटेलाइट के माध्यम से देखा है कि चीन के दक्षिण में तबाही मचाने वाला तूफान बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ रहा है। यदि यह तूफान भारत की जमीन से टकराया तो इसके कारण मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अचानक घनघोर बारिश होगी। नदी नालों में बाढ़ आ जाएगी और निचले इलाके पानी में डूब जाएंगे। सरकार, प्रशासन और किस के पास इस संकट से निपटने की तैयारी करने के लिए सिर्फ दो दिन का समय। 

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ मौसम का पूर्वानुमान

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मानसून का पहला राउंड खत्म हो चुका है और दूसरे राउंड का इंतजार किया जा रहा है। कल तक मौसम वैज्ञानिक बता रहे थे कि बंगाल की खाड़ी से किस प्रकार बादल पैदा होंगे और 25 जुलाई के आसपास मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश करेंगे। लेकिन आज एक लेटेस्ट अलर्ट मिला है। WIPHA नाम का एक तूफान रविवार को हांगकांग और दक्षिण चीन के तट से टकराया। इसके बाद सोमवार को यह तेज तूफान गल्फ ऑफ टोंकिन (Gulf of Tonkin) पर पहुंचा और मंगलवार को उत्तरी वियतनाम से टकराया। यह तूफान अब वियतनाम की उत्तरी सीमा को पार कर चुका है।

मौसम की चेतावनी: लाओस, थाईलैंड और म्यांमार की ओर तूफान बढ़ रहा है

तूफान अब पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और अगले दो दिनों में लाओस, थाईलैंड और म्यांमार को पार करेगा। इतनी लंबी यात्रा के कारण ‘WIPHA’ कमजोर जरूर हो चुका है, लेकिन इसका निम्न स्तरीय दबाव केंद्र (low-level circulation) अब भी बना हुआ है। यह अब एक डिप्रेशन और फिर एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र (Well Marked Low Pressure Area) में तब्दील हो सकता है। 

Madhya Pradesh Chhattisgarh Weather Forecast

तूफान की स्पीड को देखते हुए वैज्ञानिकों का अनुमान है कि, 24 जुलाई को यह तूफान उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में प्रवेश कर सकता है। इसके कारण बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) बन जाएगा। इसके अगले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी के आसमान में घने काले बादलों की बटालियन तैयार हो जाएगी और भारतीय किसानों एवं नागरिकों को परेशान करने के लिए आगे बढ़ेगी। उम्मीद है कि 25 जुलाई को बादलों की यह बटालियन भारत की जमीन पर तबाही की पहली बारिश करेगी। यह बटालियन पूर्वी भारत और मध्य भारत की तरफ आगे बढ़ेगी।

कैसे पता करें तूफान की बारिश आने वाली है

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसानों को 23 और 24 जुलाई से ही मौसम की गतिविधियों पर नजर रखना चाहिए। यदि आसमान में बादल आते हैं और हल्की बारिश होती है, तो संभावना है कि तूफान वाले बादल आने वाले हैं। इसको और अधिक कंफर्म करने के लिए तेलंगाना और विदर्भ के मौसम समाचारों को पढ़िए। यदि 25 जुलाई तक तेलंगाना और विदर्भ में मूसलाधार बारिश हुई और बाढ़ की स्थिति बनी तो सावधान हो जाइए। निचले इलाकों से ऊपर की तरफ माइग्रेट करने की तैयारी कर लीजिए। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!