पुणे महाराष्ट्र की कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज में धूम मचा दी है। लंबे समय बाद ग्रे मार्केट में किसी कंपनी के शेयर्स के लिए इतनी मारामारी देखने को मिल रही। IPO LISTING GAIN और LONG TERM INVESTMENT, दोनों माइंडसेट के लोग, शेयर मार्केट में लिस्टिंग से पहले ही कंपनी के शेयर्स खरीद लेना चाहते हैं। आज जब आईपीओ ओपन हुआ तो Grey Market Premium बढ़कर 66% हो गया। पिछले 1 महीने में किसी भी कंपनी को 60% GMP नहीं मिला है।
IPO WATCH: Monarch Surveyors & Engineering Consultants Ltd
इस कंपनी की स्थापना 1992 में हुई थी। Mr. Dattatraya Mohaniraj Karpe, Mr. Sanjay Bhalchandra Vidwans, Mr. Sunil Shrikrishna Bhalerao and Mr. Bhartesh Rajkumar Shah इसके प्रमोटर्स है। यह कंपनी सिविल इंजीनियरिंग कंसलटेंसी फर्म है। विभिन्न राज्य सरकारों और सरकार से जुड़ी हुई संस्थाओं एवं परियोजनाओं को अपनी सेवाएं देती है। पिछले 33 सालों में कंपनी ने railways, roads, ports, and oil & gas सेक्टर में सफलतापूर्वक अपने प्रोजेक्ट पूरे किए हैं। कुल मिलाकर कंपनी ऐसा बिजनेस करती है जिसमें नुकसान की संभावना नहीं है। पिछले 2 साल से कंपनी काफी अच्छा पैसा बना रही है।
Monarch Surveyors IPO: closing, allotment, listing date
यह आईपीओ दिनांक 22 जुलाई को ओपन हो चुका है। शेयर्स का आवंटन 25 जुलाई को होगा। 28 जुलाई को सबके डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे और जिनको शेयर्स आवंटित नहीं हुए हैं, उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे। 29 जुलाई को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग होगी, और इसी दिन पता चलेगा कि ग्रे मार्केट में जो शोर शराब चल रहा था। क्या स्टॉक मार्केट में भी कंपनी की इतनी ही डिमांड है।
Monarch Surveyors IPO GMP Investment
कंपनी ₹10 मूल्य का शेयर ₹250 में बेचना चाहती है। एक व्यक्ति को 1200 शेयर खरीदने होंगे। मिनिमम और मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट का कोई विकल्प नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को ₹3,00,000 इन्वेस्ट करना है। 17 जुलाई को जब कंपनी ने आईपीओ प्राइस ₹250 ओपन किया था। ग्रे मार्केट में इसी दिन 150 रुपए प्रीमियम (60%) पर सौदेबाजी शुरू हो गई थी। दो दिन बाद प्रीमियम की रकम है ₹15 की कमी आई, 135 रुपए पर सौदे हुए परंतु दो दिन बाद 10% प्रीमियम बढ़ गया। 54% से 64% हो गया। आज जब आईपीओ ओपन हुआ है तो सुबह-सुबह 66% प्रीमियम पर सौदे हो रहे हैं।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।