IPO LISTING GAIN वालों का तो फेस्टिवल सीजन से पहले ही फेस्टिवल हो रहा है। GNG Electronics IPO GMP 29% से शुरू हुआ था और आज जब आईपीओ ओपन हुआ है तो 44.30% पर सौदेबाजी हो रही है। इस आईपीओ की Maximum investment Limit ₹1,94,103 है। यदि अलॉटमेंट मिल गया और लिस्टिंग वाले दिन तक Grey Market Premium में कोई बदलाव नहीं हुआ तो सिर्फ 6 दिन के अंदर 44.30% अर्थात 85405 रुपए का फायदा होगा।
GNG Electronics IPO GMP
GNG Electronics Limited भारत की सबसे बड़ी कंपनी है जो पुराने लैपटॉप और कंप्यूटर का रीफर्बिशिंग करती है, अर्थात पुराने लैपटॉप को एकदम नया बना देती है और उसके ऊपर वारंटी भी देती है। कारोबार बढ़ाने के लिए कंपनी ने शेयर बाजार के दरवाजे पर खड़ी है। अभी प्रवेश नहीं मिला है लेकिन स्टॉक मार्केट के दरवाजे पर जबरदस्त स्वागत हो रहा है। 18 जुलाई को जब कंपनी ने अपने ₹2 मूल्य के शेयर के लिए 237 रुपए मांगे तो स्टॉक एक्सचेंज की ग्रे मार्केट में इन्वेस्टर्स 308 रुपए देने को तैयार हो गए। प्रीमियम की यह राशि बढ़ते हुए 19 जुलाई को ₹309, 20 जुलाई को 314 रुपए, 21 जुलाई को 322 रुपए और 22 जुलाई को 342 हो गई। यदि आज भी प्रीमियम बढ़ा तो GMP 50% या इससे अधिक भी हो सकता है।
IPO WATCH: Opening, closing, listing, date
- IPO खुलने की तारीख (IPO Open Date): बुधवार, 23 जुलाई 2025
- IPO बंद होने की तारीख (IPO Close Date): शुक्रवार, 25 जुलाई 2025
- अस्थायी आवंटन तारीख (Tentative Allotment Date): सोमवार, 28 जुलाई 2025
- रिफंड शुरू होने की तारीख (Initiation of Refunds): मंगलवार, 29 जुलाई 2025
- डिमैट खाते में शेयर क्रेडिट (Credit of Shares to Demat): मंगलवार, 29 जुलाई 2025
- अस्थायी लिस्टिंग तारीख (Tentative Listing Date): बुधवार, 30 जुलाई 2025
- UPI मैंडेट कन्फर्मेशन की अंतिम समयसीमा (Cut-off Time for UPI Mandate Confirmation): 25 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे
GNG Electronics IPO: Investment and GMP
- Face Value - ₹2 per share
- Issue Price Band - ₹225 to ₹237 per share
- Lot Size - 63 Shares
- Minimum investment - ₹14,931
- Maximum investment - ₹1,94,103
- GMP - 44.30%
LONG TERM INVESTMENT वालों के लिए काम की बात
GNG Electronics Limited को स्टॉक मार्केट में Initial public offering के माध्यम से जो 460.43 करोड रुपए मिलेंगे। उसमें से ₹60.44 करोड़ पुराने इन्वेस्टर्स को दे दिए जाएंगे और उनके शेयर्स, आईपीओ के माध्यम से पब्लिक को दे दिए जाएंगे:-
शरद खंडेलवाल (Sharad Khandelwal): 35,000 इक्विटी शेयर तक।
विधि शरद खंडेलवाल (Vidhi Sharad Khandelwal): 35,000 इक्विटी शेयर तक।
एमिएबल इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (Amiable Electronics Private Limited): 96,30,000 इक्विटी शेयर तक।
बचे हुए 400 करोड रुपए कंपनी के कारोबार में लगाए जाएंगे। कंपनी ने अपने डॉक्यूमेंट में बताया है कि 320 करोड़ रुपए से Electronics Bazaar FZC की कुछ उधारी चुका देंगे।
बचे हुए 80 करोड रुपए का अपने हिसाब से उपयोग कर लेंगे।
About GNG Electronics Limited IPO
कंपनी की स्थापना सन 2006 में हुई थी। यह कंपनी Laptops, Desktops and ICT Devices की Refurbishing का काम करती है। कंपनी का कारोबार भारत के अलावा USA, Europe, Africa and UAE में भी फैला हुआ है। “Electronics Bazaar” इसी कंपनी का ब्रांड नेम है। इसी ब्रांड नाम के तहत refurbishment to sales to after– sale services और warranty का बिजनेस किया जा रहा है। यह कंपनी लैपटॉप और कंप्यूटर बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को Tailored Buyback Solutions भी देती है। इसके कारण उन कंपनियों के लिए Sale of New Devices आसान हो जाती है। इलेक्ट्रॉनिक बाजार के तहत जिन कंपनियों को बायबैक सॉल्यूशन दिए जा रहे हैं उनके नाम इस प्रकार हैं:-
- Vijay Sales (India) Private Limited (“Vijay Sales”)
- HP India Sales Private Limited (“HP”)
- Lenovo Global Technology (India) Private Limited (“Lenovo”)
GNG Electronics IPO में इन्वेस्ट करें या नहीं
लैपटॉप और डेस्कटॉप रीफर्बिशिंग के मामले में यह कंपनी (Microsoft Authorized Refurbisher) भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। भारत और अमेरिका के अलावा कंपनी का 38 देशों में 4,154 टचपॉइंट्स (Touchpoints) के साथ बिक्री नेटवर्क है। वर्ल्ड रीफर्बिश्ड इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट काफी खंडित है इसलिए किसी भी कंपनी का मार्केट शेयर 5% से अधिक नहीं है लेकिन कंपनी का इतना बड़ा नेटवर्क और एचपी (HP) व लेनोवो (Lenovo) जैसे प्रमुख ब्रांड्स के साथ साझेदारी, इसकी स्थिति को मजबूत करती है।
Electronics Bazaar IPO आईपीओ में अप्लाई करना चाहिए या नहीं
माइक्रोसॉफ्ट, लेनेवो और एचपी यह तीनों कंपनियां GNG Electronics की ताकत हैं और यही तीनों कंपनियां GNG Electronics को कमजोर बनाती है। GNG Electronics इन तीनों कंपनियों पर डिपेंड करती है। यदि कभी किसी एक से भी बात बिगड़ गई तो इलेक्ट्रॉनिक बाजार में काफी कुछ उतार-चढ़ाव आ जाएगा। कंपनी के टोटल रेवेन्यू में 75% से ज्यादा मार्केट शेयर लैपटॉप का है लेकिन प्रॉब्लम यह है कि, लैपटॉप का अपना मार्केट कम होता जा रहा है। 2023 से लेकर 2025 तक कंपनी ने जो फाइनेंशियल नंबर प्रस्तुत किए हैं, उसके हिसाब से कंपनी लगातार आगे बढ़ रही है। लेकिन कंपनी के ऊपर लोन भी चढ़ता जा रहा है। IPO Valuation बेहतर है लेकिन रीफर्बिश्ड टेक मार्केट के अंदर काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा है। जोखिम हमेशा बना रहता है।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।