मौसम: मध्य प्रदेश में मानसून का सेकंड राउंड कब शुरू होगा और कैसा होगा, यहां पढ़िए - Weather Forecast

मध्य प्रदेश में मानसून का पहला राउंड खत्म हो चुका है। करीब 25 लाख लोगों के लिए यह बेहद कष्टकारी था। अब मानसून का सेकंड राउंड शुरू होने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने इसके बारे में पहला पूर्वानुमान जारी कर दिया है। बताया है कि मध्य प्रदेश में मानसून का सेकंड राउंड कैसा होगा। कब से शुरू होगा और कब खत्म होगा। 

मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि, बंगाल की खाड़ी में बड़े पैमाने पर बादल समुद्र से उठकर आसमान की तरफ जा रहे हैं। बंगाल की खाड़ी की आसमान में बादलों का जमावड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मानसून के बादलों की यह दूसरी बटालियन 23 जुलाई को मध्य प्रदेश की तरफ रवाना होगी। इसके पहले इसी बटालियन के कुछ बादल मध्य प्रदेश के आसमान में दिखाई देंगे और हल्की बारिश करके लोगों को सावधान भी करेंगे। वैज्ञानिक कौन है अभी यह नहीं बताया है कि, मानसून का सेकंड राउंड, फर्स्ट राउंड की तुलना में कैसा होगा परंतु सामान्य तौर पर सेकंड राउंड हमेशा फर्स्ट राउंड के रिक्त स्थान को भरने वाला होता है। 

Madhya Pradesh Weather Forecast

मध्य प्रदेश में सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि 21 और 22 जुलाई को कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इससे दिन का तापमान बढ़ जाएगा। 23 जुलाई से फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। डॉ. दिव्या के मुताबिक मानसूनी टर्फ और वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) प्रदेश से काफी दूर है, लेकिन जुलाई के आखिरी सप्ताह फिर से प्रदेश तरबतर हो जाएगा। पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में तेज बारिश होने का अनुमान है।

मानसून की लेटेस्ट लोकेशन 

मानसून द्रोणिका रेखा पश्चिम राजस्थान से लेकर पाकिस्तान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। एक अन्य द्रोणिका उत्तर बिहार से ओडिशा तक समुद्र तल से 1.5 किमी तक बनी हुई है। ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण बंगाल की खाड़ी, दक्षिण ओडिशा, आंध्र प्रदेश के ऊपर 3.1 किमी ऊंचाई तक सक्रिय है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!