मौसम बाबू लोग का कहना है कि, उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिन तक आसमान से खूब पानी बरसेगा। खासकर प्रयागराज, चंदौली, वाराणसी, बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर जैसे उन्नीस जिलों में तो बदरा जमकर बरसने वाले हैं। मतलब, खेत-खलिहान, गलियां-चौराहे सब पानी-पानी हो सकते हैं।
उत्तर प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान: लखनऊ, प्रयागराज और बनारस सहित 13 जिलों में आग बरसेगी
साथ में ये भी खबर है कि कहीं-कहीं बिजली कड़केगी और आसमान से आग बरसेगी, यानी बिजली गिरने का डर है। ये खतरा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, अयोध्या जैसे कई जिलों में है। तो भइया, घर से निकलो तो सावधानी बरतो, छाता-बस्ता साथ रखो, और ऊंचे पेड़ों या खेत में खुला न रहो, नहीं तो बिजली के चपेटे में आ सकते हो।
लखनऊ मौसम का पूर्वानुमान: 5 दिनों तक बादलों की छाया मिलेगी
लखनऊ में तो कल से धूप निकली थी, लेकिन उमस ने सबको सताया। दिन में 36 डिग्री तक गर्मी चढ़ी, जो आम दिनों से दो डिग्री ज्यादा है। रात में भी 27 डिग्री रहा, जो डेढ़ डिग्री ज्यादा है। आज यानी शुक्रवार को लखनऊ में बादल मंडराएंगे, कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है। तापमान 34 से 27 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
पूर्वी यूपी में मौसम खराब है, 77% कम पानी गिरा
पिछले एक दिन में यूपी में 7% ज्यादा पानी बरसा, लेकिन जून से अब तक बारिश 5% कम हुई है। पश्चिमी यूपी में तो 123% ज्यादा बारिश हो गई, पर पूर्वी यूपी में 77% कम पानी गिरा। अब बंगाल की खाड़ी में एक नया मौसमी सिस्टम बन रहा है, जिससे अगले पांच दिन तक बारिश और बिजली गिरने का सिलसिला चलता रहेगा।
तो भइया, घर-खेत संभाल के रखो, बारिश का पानी जमा न होने दो, और बिजली से बचके रहो। मौसम बाबू लोग का कहना है कि अबकी बारिश जोरदार होगी, तो तैयार रहो।