IPO LISTING GAIN वालों का सावन झूम के आया है। आज एक साथ चार कंपनियों के आईपीओ ओपन हुए हैं और चारों कंपनियों का GRAY MARKET PREMIUM 19% से लेकर 72% तक है। स्टॉक मार्केट में कमाई का इतना बढ़िया मौका लंबे समय के बाद आया है।
Shree Refrigerations IPO GMP
27 जुलाई को कंपनी ने 125 आईपीओ प्राइस डिमांड की थी। स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में इसी दिन 75 रुपए प्रीमियम पर सौदेबाजी हुई। दूसरे दिन 23 जुलाई को प्रीमियम बढ़कर ₹80 हो गया और 25 जुलाई को जब आईपीओ ओपन हुआ तो कंपनी को ग्रे मार्केट में ₹90 प्रीमियम मिल रहा है। अर्थात Shree Refrigerations IPO GMP 72% हो गया है। यह आईपीओ 29 जुलाई को क्लोज होगा। 30 जुलाई को अलॉटमेंट 31 जुलाई को शेयर क्रेडिट और रिफंड्स एवं 1 अगस्त को स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग होगी। यानी की फाइनल डिसीजन के लिए 29 जुलाई बिफोर लंच तक का टाइम है।
Patel Chem Specialities IPO GMP
स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में इस कंपनी की डिमांड लगातार बढ़ रही है। 18 जुलाई को कंपनी ने 84 रुपए आईपीओ प्राइस मांगा था। पहले दिन ग्रे मार्केट में कोई हलचल नहीं हुई। दूसरे दिन 19 जुलाई को 11 रुपए प्रीमियम पर सौदेबाजी हुई। इसके बाद हर रोज प्रीमियम की राशि में बढ़ोतरी होती जा रही है। आईपीओ ओपन होने की 1 दिन पहले 24 जुलाई को ₹35 प्रीमियम मिला। इस प्रकार Patel Chem Specialities IPO GMP 41.67% हो गया है। आईपीएल 29 जुलाई को क्लोज होगा। 30 जुलाई को एलॉटमेंट और 31 जुलाई को डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट एवं रिफंड होंगे। 1 अगस्त को कंपनी की शेयर मार्केट में लिस्टिंग होगी।
Sellowrap Industries IPO GMP
इस कंपनी के लिए डबल डेज पैटर्न बना रहा है। 20 जुलाई को शेयर मार्केट में कंपनी को ओपन किया गया परंतु कोई एडवांस जीएमपी नहीं मिला। 21 जुलाई को जब कंपनी ने 83 रुपए आईपीओ प्राइस मांगा तब ₹10 प्रीमियम पर सौदेबाजी हुई। ₹10 प्रीमियम 21 और 22 जुलाई 2 दिन मिला। फिर 23 और 24 जुलाई को 14 रुपए प्रीमियम मिला। 25 जुलाई को जब आईपीओ ओपन हुआ तो प्रीमियम बढ़कर 18 रुपए हो गया। इस प्रकार हर तीसरे दिन प्रीमियम की राशि बढ़ रही है। कैलकुलेट कीजिए 29 जुलाई को क्लोजिंग वाले दिन कितना प्रीमियम होगा। अप्लाई करने की यही लास्ट डेट है। फिलहाल Sellowrap Industries IPO GMP 21.69% हो चुका है। अलॉटमेंट 30 जुलाई को, डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट और रिफंड्स 31 जुलाई को एवं लिस्टिंग 1 अगस्त को होगी।
Shanti Gold International IPO GMP
IPO WATCH करने की जरूरत है। 18 जुलाई से कंपनी को स्टडी किया जा रहा है। 21 जुलाई को जब कंपनी ने 199 रुपए आईपीओ प्राइस मंगा तो ग्रे मार्केट में किसी ने भी कंपनी की कीमत को इससे ज्यादा नहीं समझा। 3 दिन तक GMP 0% रहा। आईपीओ ओपन होने की एक दिन पहले ₹39 प्रीमियम पर सौदेबाजी हुई है। इसलिए Shanti Gold International IPO GMP 19.60% हो गया है। यह आईपीओ भी 29 जुलाई को क्लोज होगा और बेहतर होगा कि क्लोजिंग वाले दिन तक इंतजार किया जाए।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।