Business ideas - 50% नेट प्रॉफिट मार्जिन वाला प्रोडक्ट, 25 हजार से 25 लाख जितना चाहे इन्वेस्ट करो

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

एक ऐसा प्रोडक्ट जिसे आप जितने अविकसित (प्राकृतिक) गांव में बनाएंगे, उतनी ज्यादा बिक्री और डिमांड बढ़ेगी। USA, UK, Canada, Mauritius, Fiji, Nepal, UAE जैसे देशों में आपका प्रोडक्ट एक्सपोर्ट होगा। ₹25 लागत का प्रोडक्ट ₹150 में बिकता है। सभी प्रकार के खर्च निकाल देने के बाद 50% प्रॉफिट मार्जिन बड़े आराम से बच जाता है। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप सिर्फ ₹25000 में अपने घर से शुरू कर सकते हैं या फिर 25 लाख रुपए इन्वेस्ट करके भारत का बड़ा ब्रांड बना सकते हैं। 

Best business opportunity ideas for beginners 

कहते हैं की फैशन हमेशा रिपीट होता है। विवाहित महिलाओं की मांग में सिंदूर का फैशन एक बार फिर से आ गया है। सिर्फ भारत नहीं बल्कि ऊपर बताए गए सभी देशों में भारतीय विवाहित महिलाएं सिंदूर लगाना पसंद करती हैं परंतु उन्हें पुराना वाला, नुकसानदायक और परेशान करने वाला सिंदूर नहीं चाहिए। उनको शुद्धता चाहिए। Herbal Sindoor इस डिमांड को पूरा करता है और यही कारण है कि दुनिया भर में हर्बल सिंदूर की मांग 15% वार्षिक औसत की दर से लगातार बढ़ती चली जा रही है। 

क्या भारत के छोटे शहरों में लोकल प्रोडक्शन करना उचित होगा

यह बिल्कुल सही समय है जब आपको हर्बल सिंदूर का प्रोडक्शन शुरू कर देना चाहिए। सिर्फ ₹25000 इन्वेस्ट करके आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं या फिर बड़े पैमाने पर अपना ब्रांड लॉन्च कर सकते हैं। इस बाजार में अभी प्रतिस्पर्धा की स्थिति भी बहुत कमजोर है। यदि आप अपनी प्रोडक्शन यूनिट किसी प्राकृतिक गांव में लगाते हैं तो वहां के लोकल लोगों को रोजगार मिलेगा और आपका प्रोडक्ट अंतरराष्ट्रीय बाजार में चमक जाएगा। केवल आपको अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के दौरान, जोर देकर यह बताना है कि, इस हर्बल सिंदूर का प्रोडक्शन कहां पर और कैसे होता है। 

फॉर्मूला, सामग्री 
हर्बल सिंदूर बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है। भारत की आजादी के पहले महिलाएं अपने घर पर हर्बल सिंदूर बनाया करती थी। यही कारण है कि सिंदूर आज भी एक लोकल प्रोडक्ट है। शहनाज हुसैन से लेकर बाबा रामदेव की पतंजलि तक बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट मार्केट में मौजूद है लेकिन सबसे ज्यादा बिक्री लोकल की आती है। इसमें उपयोग होने वाली सामग्री और हर्बल सिंदूर बनाने का फार्मूला, इंटरनेट पर उपलब्ध है। YouTube, ChatGPT अथवा Gamini इत्यादि से भी फॉर्मूला और बनाने का तरीका सीख सकते हैं। 

best new unique business ideas in hindi for students 

Amazon, Etsy, और eBay पर विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों के ऑर्डर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी के लिए यह एक अच्छा अवसर है। आप अपनी पढ़ाई के साथ, स्वयं हर्बल सिंदूर बना सकते हैं। आपको केवल सभी अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर लिस्टिंग करना है और बढ़िया सी पैकिंग करना है। यह सारी बातें आपको वैसे भी आती है। 

Business ideas for women in india 

महिलाओं का प्रोडक्ट है तो फिर महिलाओं का ही बिजनेस भी होना चाहिए। हर्बल सिंदूर मूल रूप से महिलाओं का बिजनेस है। भारतीय परंपरा है कि, माता लक्ष्मी और माता गौरी के भजन गाते हुए महिलाओं द्वारा हर्बल सिंदूर बनाया जाता है। आपको भी ऐसा ही करना है और यह बात सारी दुनिया को बताना भी है। फिर देखिए कैसे आपका हर्बल सिंधु शहनाज हुसैन से टक्कर लेता है। 

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों के लिए इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करना फायदे के साथ-साथ पुण्य प्राप्ति और मोक्ष का कारण भी बन सकता है। जरूरतमंद महिलाओं को कच्ची सामग्री देकर, बना हुआ हर्बल सिंदूर वापस लेकर अपनी टीम के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री कर सकते हैं। सारा काम आपकी टीम करेगी। आपको तो केवल मैनेजमेंट और ब्रांडिंग देखनी है। 

Profitable business ideas in india 

एक किलोग्राम कच्ची सामग्री से हर्बल सिंदूर के 100 पैकेट बन जाते हैं। जबकि 10 किलो के हर्बल सिंदूर की बिक्री कोई भी कर सकता है। इसलिए अपन 10 किलो को आधार मानते हुए कैलकुलेट करते हैं। 10 किलो कच्ची सामग्री से 1000 पैकेट बनेंगे। एक पैकेट की प्रोडक्शन कॉस्ट अधिकतम ₹25 आएगी। जबकि बाजार में 150 रुपए में, लोग आज की तारीख में खरीद रहे हैं। सभी प्रकार के खर्च निकाल देने के बाद भी 50% प्रॉफिट मार्जिन बड़े आराम से बच जाता है।  Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article. 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!