भारत और यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट-FTA) का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा जिन्हें यह समाचार समझ में ही नहीं आया। अकेले मध्य प्रदेश के 12 जिलों को सीधा फायदा होगा। स्वरोजगार की स्थिति बनेगी और हमारे गांव में बनाए गए प्रोडक्ट, ब्रिटेन में एक्सपोर्ट होंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और इस एग्रीमेंट के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। आईए जानते हैं मध्य प्रदेश के किन जिलों को क्या फायदा होगा:-
1. मालवा, बुंदेलखंड और विंध्य: एग्रीकल्चर और एग्रो-प्रोसेसिंग एक्सपोर्ट
मालवा, बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के किसान गेहूं, सोयाबीन, दलहन, तिलहन और बासमती चावल जैसे उत्पाद UK को निर्यात कर सकते हैं। आर्गेनिक और हर्बल उत्पाद (जैसे नीम, गिलोय, तुलसी) की मांग यूरोप में लगातार बढ़ रही है। FTA के बाद टैक्स और टैरिफ कम होने से ये उत्पाद ब्रिटिश बाजार में प्रतिस्पर्धी कीमत पर पहुंच सकेंगे।
2. महेश्वर, छिंदवाड़ा, छतरपुर, खरगोन: टेक्सटाइल और हथकरघा
महेश्वर, छिंदवाड़ा, छतरपुर, खरगोन जैसे क्षेत्रों के हथकरघा वस्त्र (Maheshwari, Chanderi, आदि) को ब्रिटेन में एक प्रीमियम मार्केट मिल सकता है। FTA से निर्यात शुल्क कम होने से लोकल बुनकरों को अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर मिलने की संभावना बढ़ेगी।
3. इंदौर, भोपाल, मांडू और सागर फार्मास्युटिकल और हर्बल
इंदौर, भोपाल, मांडू और सागर जैसे क्षेत्रों में हर्बल औषधियों और आयुर्वेदिक उत्पादों का उत्पादन होता है।ब्रिटेन में वैकल्पिक चिकित्सा (Alternative Medicine) की मांग है, जिससे इस क्षेत्र को निर्यात के अवसर मिल सकते हैं।
4. इंदौर और भोपाल आईटी और एजुकेशन सेक्टर
इंदौर और भोपाल जैसे शहरों से IT सर्विसेज और BPO कंपनियों को ब्रिटेन में क्लाइंट मिलने में मदद मिल सकती है। मध्य प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट विश्वविद्यालय ब्रिटेन के संस्थानों के साथ MoU कर सकते हैं, जिससे स्टूडेंट एक्सचेंज और कोर्सेस का लाभ मिलेगा।
5. सांची, खजुराहो, भीमबेटका पर्यटन और हैंडीक्राफ्ट
ब्रिटेन से अधिक टूरिस्ट आ सकते हैं क्योंकि वीजा प्रक्रियाएं आसान हो सकती हैं। सांची, खजुराहो, भीमबेटका जैसे वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स को प्रमोट किया जा सकता है।
6. Indore, Gwalior, Jabalpur, Dewas: MSME को इंटरनेशनल मार्केट
Indore, Gwalior, Jabalpur, Dewas जैसे शहरों की MSME इकाइयाँ अपने उत्पाद UK में बेच सकेंगी। इन चारों शहरों में MSME द्वारा इंजीनियरिंग गुड्स, ऑटो पार्ट्स, फर्नीचर, आदि का काफी अच्छा कारोबार किया जा रहा है।
7. मध्य प्रदेश के युवाओं को नौकरी और स्किल डेवलपमेंट
UK आधारित कंपनियाँ राज्य में निवेश करके स्थानीय रोजगार सृजन कर सकती हैं। स्किल डेवलपमेंट और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में संयुक्त निवेश संभव है।
यदि यह समझौता पारदर्शी और रणनीतिक रूप से लागू होता है, तो मध्य प्रदेश को आर्थिक विकास, निवेश और रोजगार सृजन के कई अवसर मिल सकते हैं।