कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी की पॉलिटिक्स, राजनीति के सामान्य सिद्धांत और संकल्पों से बिल्कुल अलग है। अशोकनगर का एक लड़का है जिसको पूरा गांव बतोलेबाज बता रहा है। उसके लिए अपना कैरियर दाव पर लगा दिया और आज जब कांग्रेस पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता के सम्मान की बात आई तो सिर्फ ढाई लाइन का बयान जारी किया।
भाजपा सांसद ने कहा, गर्भवती महिला को एक हफ्ता पहले उठवा लेंगे
सीधी जिले की सामाजिक कार्यकर्ता लीला साहू के साथ जो कुछ भी हुआ उसकी सर्वत्र निंदा की जा रही है। जब उन्होंने एक गर्भवती महिला के माध्यम से सड़क निर्माण की मांग उठाई तो भाजपा के सांसद ने बेहूदा टिप्पणी करते हुए कहा कि, जब उसकी प्रेगनेंसी की डेट आएगी तो उसे एक हफ्ता पहले उठवा लेंगे। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि, ऐसे सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने से सड़क नहीं बनती। पूरे मध्य प्रदेश में सिर्फ सामान्य जनता ही नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी इस तरह के बयान को आपत्तिजनक मान रहे हैं। परंतु कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मामले में सिर्फ ढाई लाइन का बयान जारी किया है।
जीतू पटवारी के सामने यह एक शानदार मौका था, जब वह जनता के दिलों में और खास तौर पर 3 करोड़ में से सवा करोड़ घटाकर शेष बची हुई पौने दो करोड़ महिलाओं के मन में अपने लिए एक स्थान बना सकते थे। लेकिन उन्होंने मौका गंवा दिया। पिछले कुछ दिनों से जीतू पटवारी प्रत्येक मुद्दे में या तो जातिवाद देखते हैं या फिर मोहन यादव। यदि यह दोनों नहीं मिलते तो जीतू पटवारी उसे मुद्दे को हाथ भी नहीं लगाते। हो सकता है इस मामले में सांसद और मंत्री का फोन आ गया हो।