मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सेलिब्रिटी लीडर, केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भारतीय डाक विभाग भोपाल की मस्जिदों और चर्च में गंगाजल पहुंचने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए प्रवर अधीक्षक डाकघर भोपाल संभाग द्वारा अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है। यहां बता देना प्रासंगिक होगा कि, केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों डाक विभाग की काफी चिंता कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बक्सर डाकमंडल में डाक अधीक्षक की नियुक्ति की है। यह नियुक्ति 34 साल से पेंडिंग थी।
डाक विभाग के Business Development Directorate का निर्देश
प्रवर अधीक्षक डाकघर भोपाल संभाग द्वारा दिनांक 17 जुलाई 2025 को जारी किए गए पत्र क्रमांक एल 1/ गंगाजल/2024-25 में लिखा है कि, परिमंडल कार्यालय के पत्र क्र. BDC/14-02/03/2023-24, दिनांक 14.07.2025 के संदर्भ में, निदेशालय (Business Development Directorate), नई दिल्ली द्वारा पत्र संख्या BD/2/2021-BDMD-DOP दिनांक 04 जुलाई 2025 के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि गंगाजल वितरण सेवा के प्रचार-प्रसार एवं विस्तार को और सुदृढ़ करने हेतु सभी परिमंडलों से आवश्यक सुझाव प्राप्त किए जाएं।
उन्होंने 1. वरिष्ठ डाकपाल, भोपाल जीपीओ, 2. डाकपाल, सेटीटी नगर एचओ भोपाल, 3. डाकपाल, भेल एचओ भोपाल, 4. समस्त जनसम्पर्क निरीक्षक भोपाल एवं 5. समस्त विपणन अधिकारी भोपाल से अनुरोध किया है कि, निम्नलिखित बिंदुओं पर अपनी संक्षिप्त रपट 3 दिवसों के भीतर सम्भागीय कार्यालय को पेषित करें:-
1. समस्त विपणन अधिकारी भोपाल संभाग के ऐसे प्रमुख धार्मिक स्थलों की जानकारी (मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च, मस्जिद आदि) जहाँ गंगाजल की माँग हो सकती है और जहाँ यह सेवा प्रारंभ की जा सकती है, की जानकारी प्रेषित करें।
2. समस्त प्रधान डाकघर गगाजल वितरण की वर्तमान स्थिति एवं उस पर प्राप्त अनुभव की जानकारा प्रेषित करें।
3. समस्त विपणन अधिकारी भोपाल संभाग के गंगाजल सेवा के प्रचार-प्रसार के लिए संभावित स्थानीय त्योहारों/धार्मिक आयोजनों का विवरण प्रेषित करें जहाँ इसका व्यापक प्रचार किया जा सकता है।
4. समस्त जनसम्पर्क निरीक्षक भोपाल संभाग के ऐसी कोई स्थानीय पहल (कैम्पेन आदि) का विवरण जो गंगाजल सेवा के प्रचार में सहायक हो सकती हो की जानकारी प्रेषित करें।
5. इस सेवा में आ रही कोई लॉजिस्टिक ऑपरेशनल समस्याओं का विवरण।
आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त जानकारी को संक्षिप्त प्रतिवेदन के रूप में तैयार कर इस कार्यालय को नियत समय में भेजना सुनिश्चित करें, ताकि सम्भागीय स्तर पर एक समेकित रिपोर्ट परिमंडल को भेजी जा सके।
प्रवर अधीक्षक डाकघर ने अपने पत्र के क्रमांक एक में समस्त मार्केटिंग ऑफिसर्स को निर्देशित किया है कि भोपाल संभाग के अंतर्गत आने वाली सभी मस्जिदों और चर्च में संपर्क करें। सेल्स एंड मार्केटिंग की फील्ड में इन शब्दों को कुछ इस प्रकार से समझा जाता है कि, जिन इलाकों में प्रोडक्ट की बिक्री नहीं हो रही है, वहां पर ड्राइव करें और डिमांड क्रिएट करें। यदि डिमांड क्रिएट नहीं होती है तो क्या प्रॉब्लम आ रही है यह बताएं और डिमांड क्रिएट करने के लिए क्या किया जा सकता है, डिटेल प्लान दें।
भोपाल समाचार से जुड़िए |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289 |