सरकारी एजेंसियों में तालमेल की कमी और giftarian engineers तथा मुनाफाखोर ठेकेदारों की करतूत एक बार फिर सामने आ गई है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे व्यस्त commercial area, MP Nagar की main road बारिश के कारण धंस गई। करीब 8 फीट गहरा और 10 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया। यह घटना दोपहर करीब 1:00 बजे हुई, जब सड़क पर काफी traffic था। शुक्र है, कोई हादसा नहीं हुआ।
PWD ने नाले का भराव किए बिना उसके ऊपर सड़क बना दी
बोर्ड ऑफिस की ओर से MP Nagar की ओर आने वाली सड़क, जहां यह गड्ढा हुआ, शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। हादसे के बाद यहां traffic jam की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर MP Nagar SDM, LK Khare मौके पर पहुंचे। इसके बाद गड्ढे के आसपास barricading कराई गई। SDM Khare ने बताया कि यह road राजधानी विकास परियोजना (CPA) ने PWD को साल 2002 में सौंपी थी। तब से PWD का Division Number-2 इसका maintenance कर रहा है। Jyoti Talkies के सामने पुराना footpath बना है, जिसके नीचे पुराना नाला है। नाले की मिट्टी खिसकने से सड़क धंस गई।
भोपाल में सड़क के नीचे tunnel है
इसका मतलब है कि सड़क के नीचे इस समय एक tunnel है। अभी जो गड्ढा हुआ, वह सिर्फ पहला संकेत है। ऐसी और भी कई घटनाएं सामने आ सकती हैं। SDM ने बताया कि इस संबंध में PWD officers से बात की गई है। सड़क को आज ही repair करवाया जा रहा है। लेकिन सवाल यह है कि केवल repairing से काम कैसे चलेगा, जब पूरी सड़क के नीचे पुराना नाला tunnel बन चुका है। पूरी सड़क को उखाड़कर, नाले में भराव करवाने के बाद ही सड़क बनाई जा सकती है।
Congress - अपने ही भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
भोपाल में जिस जगह सड़क धंसी, वहां Congress नेता गड्ढे में उतर गए। Congress नेता Manoj Shukla समेत अन्य नेताओं ने आम लोगों की safety के लिए गड्ढे की पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे गड्ढे में नीचे भी उतरे। Manoj Shukla ने कहा कि पूरे शहर में सड़कों पर गड्ढे हो रहे हैं और officers केवल खानापूर्ति कर रहे हैं। उन्होंने सड़क धंसने की investigation कराने और जिम्मेदारों को suspend कर उनसे खर्च वसूलने की मांग की है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने भी इस मामले में बड़ी तीखी प्रतिक्रिया दी है जबकि यह भ्रष्टाचार पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह के समय का है।
भोपाल समाचार से जुड़िए |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289 |