मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पब्लिक की एक बड़ी प्रॉब्लम सॉल्व हो गई है। आधार कार्ड में प्रदर्शित जानकारी को अपडेट करवाने के लिए अब तक पूरे भोपाल में केवल 50 केंद्र थे। इनमें से कुछ अधिकारियों की प्रताड़ना के कारण बंद रहते थे। बाकी बचे केंद्रों पर भारी लंबी भीड़ लगी रहती थी। लेकिन अब प्रॉब्लम सॉल्व हो गई है। भोपाल के प्रत्येक वार्ड में कम से कम तीन आधार अपडेट केंद्र होंगे।
भोपाल के लोग इसलिए आधार अपडेट नहीं करवा रहे थे
भोपाल प्रशासन ने फैसला लिया है कि 1 अगस्त के बाद से भोपाल नगर निगम के सभी वार्ड कार्यालय में, सिविल अस्पतालों में और वार्ड में मौजूद सरकारी कार्यालय में आधार अपडेट का काम किया जाएगा। इसके कारण लोगों को उनके अपने रेजिडेंशियल इलाके में आधार अपडेट करवाने की सुविधा मिल जाएगी। अभी तक लंबी लाइन के कारण भोपाल में हजारों लोगों ने अपना आधार अपडेट नहीं करवाया है। प्रशासन द्वारा लगातार अपील किए जाने के बाद लोगों ने बताया कि लंबी लाइन के कारण, सिर्फ आधार में थोड़ी सी जानकारी अपडेट करवाने के लिए, पूरा दिन खराब नहीं कर सकते हैं।
How to find nearby Aadhaar Centre?
भोपाल में अब आपको आधार सेंटर ढूंढने के लिए इंटरनेट पर "How to find nearby Aadhaar Centre?" अथवा "aadhar center near me" सर्च करने की जरूरत नहीं है। आपको केवल नगर निगम के वार्ड कार्यालय का पता करना है। यदि आपके आसपास कोई सिविल अस्पताल है या फिर कोई भी सरकारी ऑफिस है तो वहां पर आपका आधार अपडेट हो जाएगा। यदि इस प्रकार की सुविधा से कोई इनकार करता है तो कृपया भोपाल के कलेक्टर से उसकी शिकायत करें। सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत कर सकते हैं।