आलीराजपुर (Alirajpur) के बस स्टैंड पर जोबट (Jobat) की कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल (Congress MLA Sena Mahesh Patel) के बेटे पुष्पराज पटेल (Pushpraj Patel) ने बिना नंबर प्लेट की तेज रफ्तार कार (high-speed SUV) चलाते हुए कॉन्स्टेबल राकेश गुजरिया (Constable Rakesh Gujariya) और राकेश अनारे (Rakesh Anare) को टक्कर मारने की कोशिश की।
कार को रोकने का प्रयास किया तो कुचलने आ गया
यह घटना 13 जुलाई 2025 को रात के समय हुई। दोनों कॉन्स्टेबल उस समय बस स्टैंड (Alirajpur Bus Stand) पर गश्त कर रहे थे और एक अधिकारी से बात कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार एसयूवी (high-speed SUV) उनकी ओर बढ़ी। कॉन्स्टेबल राकेश अनारे ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने वाहन उनकी ओर घुमा दिया। तेज रफ्तार एसयूवी (high-speed SUV) को अपनी ओर आते देख दोनों कॉन्स्टेबल कूदकर भागे। इसके बावजूद, एसयूवी ने कॉन्स्टेबल अनारे को चपेट में लिया और सीधे बिजली के खंभे (electric pole) से जा टकराई।
हादसे में नुकसान और चोटें
इस हादसे में कॉन्स्टेबल राकेश गुजरिया को कमर, दाहिने पैर के पंजे, और चेहरे पर चोटें आईं। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टक्कर से बस स्टैंड पर स्थित गोल स्तंभ की रेलिंग (railing), दीवार (wall), और सीसीटीवी कैमरे का खंभा (CCTV pole) टूटकर गिर गया। यदि गोल स्तंभ नहीं होता तो आरक्षक राकेश गुजरिया की मृत्यु भी हो सकती है।
कॉन्स्टेबल गुजरिया ने बताया कि कार पुष्पराज पटेल (Pushpraj Patel), पिता महेश पटेल, निवासी पटेल फलिया, बोरखड़, जिला आलीराजपुर (Alirajpur) चला रहा था। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस (BNS) की धारा 109 (Section 109) और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने (Public Property Damage Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस तो हम पर झूठे मुकदमे दर्ज करती है: कांग्रेस नेता महेश पटेल
पुष्पराज के पिता और कांग्रेस नेता महेश पटेल (Congress Leader Mahesh Patel) ने कहा, "हमारी पुलिस से कोई दुश्मनी नहीं है। पुष्पराज रात में अपने दोस्तों को छोड़ने जा रहा था। इस दौरान रास्ते में टर्न नहीं हो पाया, और गाड़ी बैरिकेड में जा घुसी। पुलिसवाले को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। पुलिस हमेशा से कांग्रेसियों (Congress members) के पीछे पड़ी रहती है और उन पर झूठे मुकदमे दर्ज करती है।"
हालांकि इस घटना का सीसीटीवी वीडियो मौजूद है। इसके बावजूद कांग्रेस नेता महेश पटेल इस प्रकार का बयान दे पा रहे हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |