BHOPAL SAMACHAR का असर: गोविंदपुर अस्पताल में इलाज मिलेगा, ₹10 में OPD और ₹30 में IPD

Bhopal Samachar
0
आपको याद होगा कि इसी सप्ताह CMHO की छापामार कार्रवाई में सिविल हॉस्पिटल गोविंदपुरा में ताला लगा मिला था जबकि यहां पर 40 से ज्यादा डॉक्टर और कर्मचारी पोस्टेड हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल ताला देखकर तिलमिलाए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर पाए। भोपाल समाचार डॉट कॉम ने उन्हें चैलेंज किया था। इसका नतीजा यह हुआ कि गोविंदपुरा सिविल अस्पताल में इलाज के लिए व्यवस्था बना दी गई है। इतने बड़े क्षेत्र के अस्पताल में अब तक रोगी कल्याण समिति ही नहीं थी। खबर का असर हुआ है और फैसला किया गया है कि रोगी कल्याण समिति का गठन किया जाएगा। 

Civil Hospital Govindpura: Patient Welfare Committee Formation Meeting Held Under Krishna Gaur

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सिविल हॉस्पिटल गोविंदपुरा, में रोगी कल्याण समिति (Patient Welfare Committee) की स्थापना और संचालन के संबंध में साधारण सभा की बैठक राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमंतू और अर्ध घुमंतू कल्याण विभाग, श्रीमती कृष्णा गौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में रोगी कल्याण समिति (Patient Welfare Committee) का गठन, पंजीयन, और बैंक खाता खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई। 

Civil Hospital Govindpura to Become Model Hospital with CSR Fund and Medical Internships  

बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि सिविल हॉस्पिटल (Civil Hospital) में स्वास्थ्य सेवाओं (Healthcare Services) का विस्तार कर इसे आदर्श चिकित्सालय (Model Hospital) के रूप में विकसित किया जाए। अस्पताल में कुर्सी, टेबल, और अन्य फर्नीचर की व्यवस्था CSR Fund के माध्यम से की जाए। बायोमेडिकल वेस्ट कलेक्शन कक्ष (Biomedical Waste Collection Room) का निर्माण रोगी कल्याण समिति के फंड से कराने के निर्देश दिए गए। मेडिकल छात्रों को इंटर्नशिप (Medical Internship) के लिए इस अस्पताल से जोड़ा जाए ताकि अतिरिक्त मानव संसाधन (Human Resources) उपलब्ध हो और छात्रों को व्यावहारिक अनुभव (Practical Experience) प्राप्त हो।  

Civil Hospital Govindpura Approves OPD and IPD Fees, Plans Staff Quarters and Nursing Stations  

रोगी कल्याण समिति (Patient Welfare Committee) ने OPD के लिए 10 रुपये और IPD के लिए 30 रुपये पंजीयन शुल्क (Registration Fee) को मंजूरी दी। अस्पताल परिसर में शासकीय आवास (Staff Quarters) और स्टाफ क्वार्टर बनाए जाने पर चर्चा हुई, और प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए। सभी वार्डों में नर्सिंग स्टेशन (Nursing Station), स्टोर रूम (Store Room), केंद्रीय भंडार (Central Store), इंटरनेट सुविधा (Internet Facility), और मरीजों के लिए भोजन व्यवस्था (Patient Meal Services) स्थापित करने के निर्देश दिए गए।  

Key Officials Attend Patient Welfare Committee Meeting at Civil Hospital Govindpura  

बैठक में फंदा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री प्रमोद राजपूत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (Chief Medical and Health Officer) डॉ. मनीष शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी गोविंदपुरा श्री रवीश श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री शंकर पासे, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री अनिल जैन, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती शोभा श्रीवास्तव, और सिविल अस्पताल प्रभारी अधीक्षक (Civil Hospital Superintendent) डॉ. अब्दुल हफीज उपस्थित रहे।  

Civil Hospital Govindpura: Current Staff and Plans for Advanced Medical Equipment

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (Chief Medical and Health Officer) भोपाल, डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि वर्तमान में 100 बिस्तरों वाला सिविल हॉस्पिटल (Civil Hospital) में 11 चिकित्सा अधिकारी (Medical Officers), 20 नर्सिंग ऑफिसर (Nursing Officers), 3 लैब टेक्नीशियन (Lab Technicians), 2 एक्स-रे टेक्नीशियन (X-Ray Technicians), 3 फार्मासिस्ट (Pharmacists), और 20 आउटसोर्स कर्मचारी (Outsourced Staff) सेवाएं दे रहे हैं। भविष्य में अतिरिक्त स्टाफ, अत्याधुनिक संसाधन (Advanced Medical Equipment), और सुविधाओं की उपलब्धता के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!