भोपाल: हबीबगंज पुलिस ने गुरुग्राम से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को Supreme Court Justice बताकर एक बुजुर्ग को प्रताड़ित किया। आरोपी का नाम उमंग परिहार बताया गया है। वह पीड़ित बुजुर्ग की बेटी से दोस्ती करना चाहता था और इनकार करने पर उसने यह रास्ता अपनाया। यह सिलसिला दिसंबर 2024 से जून 2025 तक चला। थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे किए।
Ambitions Flying Club में पढ़ता था बदमाश
मामले के अनुसार, उमंग और पीड़ित की बेटी Aligarh के Ambitions Flying Club में साथ पढ़ते थे। युवती ने दोस्ती से इनकार किया तो उमंग ने उसके पिता का Mobile Number हासिल किया और खुद को Supreme Court Justice बताकर उन्हें कॉल करना शुरू किया। वह आधी रात को कॉल कर अजीब बातें करता, जिससे बुजुर्ग मानसिक रूप से परेशान हो गए। आरोपी ने अपनी WhatsApp DP पर एक जस्टिस की फोटो लगाकर अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की।
उमंग को Gurugram से Arrest कर लिया
परेशान बुजुर्ग ने अपने बेटे सौरभ को यह बात बताई। सौरभ ने तुरंत Habibganj Police Station में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ Case दर्ज कर जांच शुरू की और उमंग को Gurugram से Arrest कर लिया। पुलिस के मुताबिक, उमंग ने दोस्ती के लिए युवती के पिता को Harassment की योजना बनाई थी। उसके खिलाफ Legal Action शुरू कर दी गई है।