मध्यप्रदेश में प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2025 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अंतिम चरण में है, लेकिन तकनीकी अवरोधों ने हजारों अभ्यर्थियों को गंभीर संकट में डाल दिया है। GFMS 2.0 और भू-अभिलेख संबंधित पोर्टलों के ठप होने के कारण गेस्ट टीचर अनुभव प्रमाण पत्र और EWS प्रमाण पत्र समय पर जारी नहीं हो पा रहे हैं, जिससे अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि 01 अगस्त 2025 से पहले आवेदन नहीं कर पा रहे।
प्रमुख समस्याएं जो अभ्यर्थियों को कर रही हैं परेशान:
GFMS 2.0 पोर्टल कई दिनों से तकनीकी खराबी के कारण बंद है। इस कारण हजारों अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र अपलोड या सत्यापित नहीं हो पा रहे हैं।
EWS प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक भू-अभिलेख पोर्टल भी बंद है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी प्रमाण पत्र बनवाने में असमर्थ हैं।
पोर्टल पर “Application cannot be started. Contact the application vendor” जैसे त्रुटि संदेश आ रहे हैं, जिससे जिला स्तर पर भी प्रमाणपत्र जारी नहीं हो पा रहे हैं।
अभ्यर्थियों की माँग:
प्रभावित अभ्यर्थियों का कहना है कि यह समस्याएँ उनके नियंत्रण से बाहर हैं, और अगर अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई गई तो हजारों योग्य उम्मीदवार आवेदन से वंचित हो जाएंगे। उनका स्पष्ट आग्रह है कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में कम से कम 15 दिन की वृद्धि की जाए ताकि सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार कर समय पर आवेदन किया जा सके।
जानकारी के अनुसार, इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को कई जिलों से पत्राचार प्राप्त हो चुका है। श्योपुर ज़िले से भेजे गए पत्र क्रमांक 4342 दिनांक 28.07.2025 में भी इन तकनीकी बाधाओं की पुष्टि की गई है।