मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रंगमहल इलाके में school bus द्वारा brake failure के कारण कई लोगों को रौंदने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि अब एक बार फिर शहर में college bus accident हुआ है। शहर के रायसेन रोड से गुजर रही SAGE Global University की एक बस के सड़क पर दौड़ते समय अचानक पिछले दोनों tyres निकल गए। इसके चलते बस कई फीट तक बिना tyres के घिसटती चली गई। बताया जा रहा है कि यह अजीबोगरीब road accident उस समय हुआ, जब बस university students को कॉलेज ले जा रही थी।
भोपाल में School और College Buses की Fitness पर सवाल, NSUI ने की कार्रवाई की मांग
हादसे की जानकारी सामने आने के बाद NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने एक तरफ bus operator के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, तो दूसरी तरफ शासन-प्रशासन पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले शहर में हुए bus accident के बावजूद शासन-प्रशासन की नींद नहीं खुली है। राजधानी में बिना fitness certificate के सैकड़ों school buses और college buses धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रही हैं, जिससे students और आम जनता की जान खतरे में है।
भोपाल में SAGE Global University Bus Accident: Technical Inspection की कमी पर सवाल
रवि परमार ने आरोप लगाया कि SAGE Global University के संचालक और bus operator ने जानबूझकर बिना technical inspection के वाहन को student transport में लगाया, जो गंभीर आपराधिक लापरवाही है। हाल ही में शहर में हुए एक गंभीर bus accident में 5-6 लोग घायल हुए और एक doctor युवती की जान चली गई। इसके बावजूद शासन-प्रशासन ने अन्य वाहनों की सघन inspection के बजाय खानापूर्ति की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से स्पष्ट है कि प्रशासनिक निगरानी पूरी तरह विफल हो चुकी है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |